उत्तराखण्ड

गर्मी से बेहाल हाथी पानी की तलाश में पहुंच जा रहे हाईवे में, देखें वीडियो

मनुष्य के निरंतर जंगलों में घुमाते ते ते रहने के चलते अब वन्यजीव भी मनुष्य को देखकर डर या घबरा नहीं रहे हैं। जिसके चलते वन्यजीवों का सड़क पर आना अब आम बात हो गया है, कैमरे में कैद चंपावत जिले के टनकपुर के नेशनल हाईवे पर हाथियों का एक बड़ा झुंड अचानक आ जाता है, और यह झुंड काफी देर सड़क पर चहलकदमी करता है, जिसके चलते वाहनों के पहिए दोनों तरफ रुक जाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड शासन ने डीएम नैनीताल समेत 44 आईएएस और पीसीएस अधिकारियों को किया इधर से उधर.............. यह बने डीएम नैनीताल..........

झुंड में अधिकतर हाथी के बच्चे भी नजर आ रहे हैं। अक्सर टनकपुर के आसपास वन्यजीव सड़कों पर पहुंच जाते हैं, बताया जा रहा है कि पानी की तलाश में अक्सर यह हाथी सड़क के दूसरी तरफ शारदा नदी में जाने के लिए निकलते हैं कभी-कभी सड़क घेरकर खड़े हो जाते हैं। यहां से गुजरने वाले लोग भी मौके का नजारा देखने से नहीं चूकते तथा वीडियो बनाकर इसे एक यादगार सफर बना लेते हैं।

To Top