लालकुआं। यहां नारायणपुरम कॉलोनी में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत द्विवेदी के आवास में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कलाकारों द्वारा हारमोनियम की धुन एवं ढोलक की थाप में 2 दर्जन से अधिक होली गीत गाए, जिनका क्षेत्रवासियों ने जमकर लुफ्त उठाया।
होली की शुरुआत कैले बांधी चीर हो रघुनंदन राजा, से की गयी। इसके बाद सिद्धि के दाता विघ्न विनाशन, खोल दे माता खोल भवानी धार में किवाड़ा, अंबा के भवन में विराजे होली, आओ आओ गिरिराज खेले होली, होली खेले नंदलाल बिरज में, होली आई रे कन्हाई, रंग डालो गुलाबी रंग डालो, रंग बरसे भीगे चुनरिया, जल कैसे भरूं जमुना गहरी, भागा रे भागा रे नंदलाला, सहित कई होली गीत गाकर होल्यारों ने होली का जमकर लुफ्त उठाया।
इस अवसर पर भाजपा नेता हेमंत द्विवेदी ने कहा कि होली पर्व रंगों का त्योहार है, जिसे हंसी खुशी और सभी लोगों ने मिलजुलकर मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह पर्व वसंत ऋतु के आगमन पर खुशियों की सौगात लेकर आता है। इस अवसर पर हल्दूचौड़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष चंदू खोलिया, दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष भरत नेगी, वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला, रमेश कुनियाल, राजेंद्र तिवारी, विनोद श्रीवास्तव, सभासद धन सिंह बिष्ट, शशि कुमार सिंह रावत, पान सिंह बिष्ट, शुभम अन्डोला और अजय श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे
फोटो परिचय- नारायण पुरम कॉलोनी में आयोजित होली मिलन समारोह के दौरान थिरकते पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हेमंत द्विवेदी।