भीमताल। यहां स्थित प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान में छात्रा की हॉस्टल के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाए जाने की खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया हैं। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को बरामद करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मृतका छात्रा की शिनाख्त 18 वर्षीय वाशवी तोमर पुत्री रामकृष्ण सिंह तोमर निवासी
वेदनाथ पुरम लखनऊ की बताई जा रही है, जोकि
प्रतिष्ठित शिक्षण हिल यूनिवर्सिटी भीमताल में बीसीए द्वितीय वर्ष की छात्रा बताई जा रही हैं। हालांकि अभी मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को भवाली अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका छात्रा के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
