उत्तराखण्ड

नानकमत्ता घूमने जा रहे युवक के अपहरण एवं लूटपाट मामले में पुलिस ने पांचवें नाबालिग आरोपी को किया गिरफ्तार…………….. आरोपी का पूर्व में आईटीआई गैंग से हुआ था पंगा…………… अपहर्ताओं में एक और आरोपी के शामिल होने की पुष्टि………….. प्रकाश में आए आरोपी की तलाश में हल्दूचौड़ क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू……………..

लालकुआं। हल्द्वानी से नानकमत्ता घूमने जा रहे युवक के अपहरण मामले में आरोपी नाबालिक किशोर को कोतवाली पुलिस ने अपने संरक्षण में लेकर उसे बाल न्यायालय में पेश किया, गिरफ्तार किए गए नाबालिक आरोपी के खिलाफ कुछ समय पूर्व हल्द्वानी में चाकूबाजी कर एक छात्र को गंभीर रूप से जख्मी करने का मुकदमा भी पंजीकृत है, वर्तमान में वह जमानत पर बाहर था। मामले में एक और आरोपी युवक के शामिल होने की बात सामने आई है जिसकी तलाश में पुलिस सरगर्मी से जुड़ गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अपहरण एवं लूटपाट के उक्त मुकदमे में वांछित चल रहे पांचवें आरोपी की तलाश में पुलिस पिछले 3 दिन से हाथ-पांव मार रही थी, पुलिस की कई टीमें आरोपी को दबोचने के लिए जगह-जगह संदिग्ध स्थानों में दबिश दे रही थी कि बुधवार को हल्दूचौड़ क्षेत्र में उक्त आरोपी पुलिस के हाथ लग गया, जिसे कोतवाली पुलिस ने अपने संरक्षण में लेकर बाल न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया। इस दौरान कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा ने बताया कि आरोपी किशोर के खिलाफ कुछ माह पूर्व हल्द्वानी के एक निजी स्कूल के सामने ठंडी सड़क पर एक छात्र को चाकूबाजी कर गंभीर रूप से जख्मी करने का अभियोग पंजीकृत है, वह कुछ समय से जमानत पर बाहर था, प्रभारी निरीक्षक वर्मा ने बताया कि पीड़ित छात्र एवं आरोपियों से बातचीत करके पता चला है कि मामले में एक और आरोपी वांछित है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस ने दबिश देनी शुरू कर दी है, जल्द ही उक्त आरोपी भी पुलिस के हाथ लग जाएगा।
विदित रहे कि गत 19 मार्च को ईशु उर्फ स्नेहा चन्द्र सती पुत्री भुवन चन्द सती निवासी सीएमटी कालोनी डहरिया टीपीनगर हल्द्वानी द्वारा लाल कुआं कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा था कि वह अपने दोस्तो के साथ लालकुआ होते हुये नानकमत्ता घूमने जा रहे थे तभी मोटरसाइकिल ओं से आए युवकों ने नरूला होटल लालकुआं के सामने से उनके साथ आए ऋषभ का कैमरा और 7000 रुपए छीन लिए तथा आगे जाकर उसके भाई प्रियांशु सती का पीछा कर उसको अपनी मोटर साईकल पर बिठाकर जबरन अपहरण कर टांडा के जंगल में ले गए, जिसको पुलिस ने जंगल से छुड़ाया तथा मामले में धारा 364/392/323/341/411 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए विवेक वर्मा, गौरव तिवारी उर्फ गोलू, मनोज जोशी, व एक नाबालिक किशोर को गिरफ्तार किया तथा आज एक नामजद बाल अपचारी को भी गिरफ्तार करते हुए अपने संरक्षण में लिया। साथ ही लूटा गया कैमरा और नगदी भी बरामद की। पीड़ित के बयान एवं आरोपियों से पूछताछ के बाद पता चला है कि मामले में एक और आरोपी शामिल है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस ने दबिश देनी शुरू कर दी है, तथा यह भी पता चला है कि इस गैंग का पूर्व में आईटीआई गैंग से जबरदस्त विवाद हुआ था, जिसको लेकर पुनः मारपीट की घटना प्रकाश में आई है।

To Top