उत्तराखण्ड

जग्गीबंगर जिला पंचायत उपचुनाव में महिलाओं से अधिक पुरुषों ने डालें…… प्रतिशत वोट, पढ़ें क्या होगा हार जीत का गणित…..

लालकुआं। 22 जग्गीबंगर जिला पंचायत उपचुनाव में 45.19 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग करते हुए इस सीट से चुनाव लड़ रहे तीनों प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद किया।
जग्गीबंगर जिला पंचायत उपचुनाव में 26323 कुल मतदाताओं में 13341 पुरुष और 12982 महिला थे। जिसमें कुल 11896 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें 6302 पुरुष और 5594 महिला शामिल हैं।
सोमवार को आयोजित मतदान प्रक्रिया पूरे दिन बहुत ही धीमी गति से चली, दोपहर 2 से 4 बजे के बीच भारी गर्मी के दौरान बहुत ही कम मतदाता वोट डालने पोलिंग बूथ में पहुंचे, इससे पूर्व चुनाव प्रचार जबरदस्त ढंग से होने के बावजूद शुरू से ही मतदाताओं ने कोई रुझान नहीं दिखाया था, हल्द्वानी विकासखंड की खंड विकास अधिकारी निर्मला जोशी ने बताया कि शाम 4 बजे तक 38.16 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था, इससे पूर्व दोपहर 2 बजे तक इस सीट में 31.89 प्रतिशत, दोपहर 12 बजे तक कुल 27.52 प्रतिशत, और प्रातः 10 बजे तक 10.26 प्रतिशत मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया, किसी भी मतदान केंद्र में मतदाताओं की लाइन नहीं लगी, बस इक्का-दुक्का मतदाताओं ने ही मतदान केंद्रों में पहुंचकर वोट डाले। मतदान कर्मी और सुरक्षाकर्मी सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं का इंतजार करते रहे, उप जिलाधिकारी मनीष कुमार सिंह के मुताबिक जग्गीबंगर उप चुनाव शांति पूर्ण संपन्न हुआ, सभी लोगों ने आपसी सहयोग के साथ मताधिकार का प्रयोग किया तथा मतदान कर्मियों का सहयोग भी किया। पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में वोटिंग का प्रतिशत ज्यादा दिखाई दिया। अत्यंत धीमी गति से चले मतदान को देखकर लगता है कि इस उपचुनाव का परिणाम किसी के भी पक्ष में आ सकता है। धीमी गति से चला मतदान हार जीत को भी प्रभावित कर सकता है। कुल मिलाकर इस चुनाव में पूर्व ग्राम प्रधान एवं वरिष्ठ भाजपा नेता इंदर सिंह बिष्ट, वरिष्ठ समाजसेवी कमलेश चंदोला, और मोहित गोस्वामी चुनाव मैदान में हैं। मतदान संपन्न होने के बाद तीनों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया, अब देखना है कि इस चुनावी जंग में कौन बाजी मारता है।
फोटो परिचय- बरेली रोड स्थित मतदान केंद्र में तैनात सुरक्षा जवान

To Top