लालकुआं। प्रदेश में जल्द कराये जा रहे स्थानीय निकाय चुनाव को देखते हुए नगर पंचायत लालकुआं द्वारा किए गए वार्ड वार निर्वाचक नामावली का निशुल्क निरीक्षण करने की प्रक्रिया अब चार दिन के लिए बड़ा दी गई है, अब तक 5 दर्जन से अधिक लोगों ने वोट बनाने के लिए नगर पंचायत में आवेदन भी कर दिए हैं। यह प्रक्रिया 19 मई तक रहेगी।
उक्त जानकारी देते हुए नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह ने बताया कि आगामी माह में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर लालकुआं नगर पंचायत कार्यालय में निर्वाचक नामावली स्थानीय मतदाताओं के निरीक्षण के लिए निशुल्क रखी गई थी, जिसकी तिथि आज 15 में तक निर्धारित थी मतदाताओं के बढ़ते रुझान को देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल द्वारा अब यह प्रक्रिया आगामी 19 मई तक बढ़ा दी गई है, इसके बाद मतदाताओं द्वारा किए गए आवेदन एवं आपत्तियों की जांच होगी, उन्होंने क्षेत्रवासियों से आवाहन किया कि समय रहते क्षेत्रवासी मतदाता सूची में अपने नाम की जांच कर ले। विदित रहे कि इस बार अब तक 5 दर्जन से अधिक लोगों ने मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया है, मतदाता सूची में वर्तमान में 5557 लोगों के नाम दर्ज है।
स्थानीय निकाय चुनाव में वोट बनवाने एवं कटवाने की तिथि प्रशासन ने फिर से इतने दिन और बढ़ायी…………..
By
Posted on