राष्ट्रीय

लोकसभा चुनाव में बड़ा उलटफेर;- उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन को इतनी बढ़त……….. उत्तराखंड की ताजा अपडेट………… पढ़ें विस्तृत खबर…………

लोकसभा चुनाव में शुरुआती रुझानों में NDA 300 के करीब पहुंच गई है। देश की सभी 542 लोकसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव हुए हैं। जिसमें अब तक 296 सीटों पर एनडीए गठबंधन जबकि 226 सीटों पर इंडिया गठबंधन आगे चल रहा है, आज शाम तक पता चल जाएगा देश में नई सरकार आएगी या फिर मोदी सरकार की वापसी होगी। लोकसभा चुनाव के नतीजे आज आएंगे। इस बीच बड़ी खबर आ रही है कि आज शाम 7 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचेंगे। बीजेपी ने जश्न की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। इधर उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन ने शुरुआती रुझानों में जबरदस्त बढ़त हासिल की है जिसमें दोपहर तक इंडिया गठबंधन 41 और एनडीए 38 सीटों पर आगे चल रहे हैं, जबकि एक सीट अन्य के खाते में जाती नजर आ रही है।
उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है। अल्मोड़ा से अजय टम्टा, हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह रावत, पौड़ी से अनिल बलूनी, टिहरी गढ़वाल से माला राज लक्ष्मी, नैनीताल-उधम सिंह नगर सीट से अजय भट्ट आगे चल रहे है। पांचों लोकसभा सीटों पर भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर है।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में गोली लगने से हुई मौत………………. परिवार में मचा कोहराम……………. 19 नवंबर को होनी थी कमांडो की हल्द्वानी के बैंकट हॉल में शादी…………….. दोपहर बाद घर पहुंचेगा पार्थिव शरीर……………….

उत्तराखंड की पांचो सीटों के आंकड़े पढ़ें
Almora Lok Sabha Seat – अल्मोड़ा में भाजपा के अजय टम्टा को अभी तक 209422 वोट मिले जबकि कांग्रेस के प्रदीप टम्टा को 91896 वोट मिले है। अजय टम्टा 117526 वोटों से आगे चल रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  गोली लगने से दिवंगत हुए एनएसजी कमांडो का पार्थिव शरीर पहुंचा तो घर में रोया पूरा गांव................. पूर्ण सैन्य सम्मान और भारत माता की जय के जयघोष के साथ हुई अंत्येष्टि............... देखें झकझोर देने वाला वीडियो..…...........................

Nainital-Udhamsingh Nagar Lok Sabha Seat – नैनीताल में भाजपा के अजय भट्ट 187237 वोटों से आगे चल रहे है उनको अभी तक 410770 वोट मिले है जबकि कांग्रेस के प्रकाश जोशी को 223533 मिले।

Haridwar Lok Sabha Seat – यहां त्रिवेंद्र सिंह रावत 43646 वोटों से आगे चल रहे है उनको अभी तक 222563 वोट मिले जबकि कांग्रेस के वीरेंद्र रावत को 178917 वोट मिले वहीं निर्दलीय उमेश कुमार को 31055 मत मिले।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने लालकुआं कोतवाली के वार्षिक निरीक्षण के दौरान इन बिंदुओं पर दिए अधीनस्थों को निर्देश............... इस तरह कराया शस्त्र हैंडलिंग का परीक्षण................ देखें जबरदस्त वीडियो....................

Pauri Lok Sabha Seat – यहां भाजपा के अनिल बलूनी 65305 वोटों से आगे चल रहे है उनको अभी तक 184205 वोट मिले जबकि कांग्रेस के गणेश गोदियाल को 118900 मत मिले है।

Tehri Garhwal Lok Sabha Seat – यहां भाजपा से माला राज लक्ष्मी 79494 वोटों से आगे है उनको 148605 वोट मिले जबकि कांग्रेस के जोत सिंह गुनसोला को 69111 मिले है वहीं यहां निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार को 56807 वोट मिले है।

To Top