उत्तराखण्ड

भीषण गर्मी के बीच अचानक भूसे के ढेर में लगी आग से मची खलबली……. देखें वीडियो

भीषण गर्मी और तेज हवाओं के कारण जनपद के कई स्थानों में आग की घटनाएं होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं और उन दहकते अग्निकांडो को शमन/बुझाने का कार्य हमारे अग्निशमन के जवानों द्वारा बखूबी निभाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी कार्रवाई:- एसएसपी नैनीताल ने कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने में नाकाम हल्द्वानी समेत आसपास के क्षेत्र के 6 चौकी प्रभारियों समेत 10 पुलिस कर्मियों को किया लाइन हाजिर...........

ऐसी ही एक सूचना आज फिर से प्राप्त हुई, कि रामनगर के ग्राम सुक्कनपुर पीरुमदारा मै भूसे के ढेर तथा झाड़ियों में आग लगी है जो भीषण गर्मी एवं तेज हवाओं के कारण आबादी (गांव) की ओर बढ़ रही थी यदि समय पर नहीं रोका गया तो बड़ी जनहानि होने की संभावना है सूचना पर रामनगर के अग्निशमन जवानों द्वारा बिना देर किए घटनास्थल पर पहुंचकर मोटर फायर इंजन से तीन होज पाइप फैलाकर पंपिंग कर आग को कड़ी मशक्कत के बाद पूर्ण रूप से बुझाकर राहत की सांस ली।

                       *मीडिया सेल*
                     *जनपद नैनीताल*
To Top