उत्तराखण्ड

गर्मी के बीच पेयजल संकट को लेकर आया उबाल, क्षेत्रवासियों ने खाली पार्टियों के साथ किया जबरदस्त प्रदर्शन….. देखें वीडियो

भीषण गर्मी के दौरान पानी की कमी से हल्द्वानी के राजपुरापड़ाव में मचे पेयजल संकट के विरोध में स्थानीय महिलाओं ने यूथ काग्रेस महानगर अध्यक्ष हेमन्त साहू के नेतृव खाली बाल्टी, डिब्बों के साथ जल संस्थान कार्यालय के समक्ष जोरदार नारेबाजी के साथ जल संस्थान के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी कार्रवाई:- एसएसपी नैनीताल ने कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने में नाकाम हल्द्वानी समेत आसपास के क्षेत्र के 6 चौकी प्रभारियों समेत 10 पुलिस कर्मियों को किया लाइन हाजिर...........


इस मौके पर यूथ काग्रेस महानगर अध्यक्ष हेमन्त साहू ने बताया राजपुरा में जगह जगह पेयजल संकट पिछले काफी समय से व्याप्त है, जल संस्थान को पूर्व में कई बार अवगत करवाने बावजूद विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नही की गयी, जिससे जनता में विभाग के प्रति गहरा आक्रोश पनप रहा है। साहू ने चेतावनी देते हुए कहा जल्द समस्या का समाधान नही हुआ तो विभाग में तालाबन्दी की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  चैंपियन और उमेश विवाद मामले में शासन प्रशासन हुआ सख्त……………. प्रणव गिरफ्तार……… विधायक भी लिए गए हिरासत में………. यह बोले एसएसपी हरिद्वार…………….. देखें एक्सक्लूसिव वीडियो……………..

इस मौके पर जल संस्थान मुर्दाबाद पेजल विभाग राज्य सरकार होश में आवो के जमकर नारे लगे।

प्रदर्शन करने वालो में बबिता गुप्ता रवि कुमार सचिन राठौर रामदेई नैना जौहरी सरोज देबी मोनिका मंजु देबी विमलेश देबी काजल बाल्मिकी पलक सन्दीप कुमार राहुल सागर ममता गुप्ता उर्मिला देबी समेत तमाम लोग थे।

To Top