हल्द्वानी में ठंडी सड़क में स्थित गुरु तेग बहादुर स्कूल के पास छात्रों के दो गुटों में हुए झगड़े के दौरान एक छात्र के चाकू के प्रहार से गंभीर रूप से घायल होने के मामले में भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन नाबालिक चिन्हित किए हैं। जो लालकुआं, हल्दुचौड़ और बिंदुखत्ता के रहने वाले बताए जा रहे हैं तीनों को पुलिस कल जोविनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश करेगी।
पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से इनकी तलाश की है। इसके अलावा स्कूल प्रशासन ने भी मारपीट और अभद्रता करने वालों के खिलाफ तहरीर दी है। जिस पर पुलिस ने 20 अज्ञात छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसपी क्राइम डॉक्टर जगदीश चंद्र का कहना है की इस घटना से पूर्व दो दिन पहले आपस में दोनों गुटों का झगड़ा हुआ था और आज राजीनामा करने के लिए दोनों गुट पुनः इकट्ठे हुए थे। लेकिन समझौते के दौरान ही आपस में फिर झड़प हुई जिसमें चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया फिलहाल घायल छात्र अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती है, जिसका डॉक्टर ऑपरेशन कर रहे हैं। सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि आरोपित दो छात्र मोटरसाइकिल द्वारा आए और उन्होंने हमला किया उसके बाद फरार हो गये।