उत्तराखण्ड

नैनीताल जनपद में मंगलवार 26 मार्च को होली मनाने के लिए जिलाधिकारी ने घोषित किया अवकाश………. पढ़े आदेश…………..

देवभूमि उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में कल होली खेली जाएगी। हालांकि सार्वजनिक अवकाश सोमवार को था। और मंगलवार 26 को सभी सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे। अलग-अलग पंचांग में रंगों की होली अलग-अलग निर्धारित होने से हल्द्वानी, लालकुआं समेत नैनीताल के मैदानी क्षेत्रों में भी आज के साथ-साथ कल भी होली मनाई जाएगी।
भाष्कर और रामदत्त के पंचाग के अनुसार अधिकांश लोग मंगलवार 26 मार्च को होली मना रहे हैं। ज्योतिष त्रिभुवन उप्रेती ने बताया कि होली (छरड़ी) काशी पंचांग के अनुसार 25 और प्रतिष्ठित गणेश मार्तंड और श्री तारा पंचांग के अनुसार कुमाऊं में 26 मार्च को मनाई जाएगी। तथा दंपती टीका 27 मार्च को होगा।

To Top