हल्द्वानी। यहां कुसुमखेड़ा स्थित बैंक्वेट हाल में दो माह पूर्व आयोजित रिसेप्शन पार्टी में दुल्हन पक्ष के लोगों ने मंच पर चढ़कर दूल्हा-दुल्हन से मारपीट कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपितों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।
कुसुमखेड़ा स्थित कृष्णा विहार फेज-एक निवासी चंदन सिंह नेगी ने बताया कि 28 अप्रैल को उनके बेटे के विवाह का प्रीतिभोज था। आयोजन में राजस्थान के अजमेर स्थित नसीराबाद निवासी हेम पुष्पा, देवेश मेहरा, हेमंत सिंह रौतेला व उनकी पत्नी माही रौतेला पहुंचे थे। इन सभी ने मंच पर चढ़कर दूल्हा- दुल्हन से मारपीट शुरू कर दी। उनसे मारपीट की वजह पूछी तो वह सामान की भी तोड़फोड़ करने लगे। शादी के लिए दुल्हन सिमरन ने राजस्थान हाईकोर्ट से सुरक्षा मांगी थी। सुरक्षा दिए जाने के कोर्ट आदेश की कापी 15 अप्रैल को ही मुखानी थाने में दे दी गई थी, इसके बाद भी किसी की भी ड्यूटी नहीं लगाई गई। जिसको लेकर दुल्हन पक्ष के लोगों में पुलिस को लेकर असंतोष भी था। लेकिन अब पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपितों पर मारपीट, धमकी व गालीगलौज की धारा में केस दर्ज किया है। एसओ मुखानी पंकज जोशी ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच पूरी होते ही कार्रवाई की जाएगी। विवेचना के लिए अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है। जांच को जल्द पूरा किया जाएगा।
हल्द्वानी में आयोजित रिसेप्शन पार्टी में दुल्हन के रिश्तेदारों ने मंच पर चढ़कर दूल्हा दुल्हन के साथ कर दिया यह कांड…………… पार्टी में मचा हड़कंप…………….. पुलिस ने की यह कार्रवाई…………….
By
Posted on