लालकुआं। नगर में भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, यहां गर्मी के चलते उल्टी दस्त है के रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है, वहीं आज दोपहर के समय अपने घर में ही एक युवक गस खाकर गिर पड़ा, और बेहोश हो गया। जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में लाया गया है, जहां उसका उपचार किया गया परंतु इसके बावजूद वह जब होश में नहीं आया तो 108 एंबुलेंस द्वारा डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय को उसे रेफर किया गया हैं।
क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है, प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक लोगों का घर से बाहर निकलना दुभर हो गया है, गर्मी की मार सबसे अधिक गरीब तबके के लोगों पर पढ़ रही है, वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में पिछले 15 दिन से उल्टी दस्त के रोगियों की संख्या अत्यधिक बढ़ गई है, आज दोपहर को वार्ड नंबर 3 में निवास करने वाले 32 वर्षीय फईम जो कि घर पर अपना काम कर रहा था भीषण गर्मी के दौरान गस खाकर गिर गया, और बेहोश हो गया, परिजन उसे तुरंत ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों में डॉ लव पांडे और डॉ प्रेम लता शर्मा द्वारा बेहोश रोगी को होश में लाने के प्रयास किये जा रहे थे परंतु आधे घंटे बाद भी जब वह होश में नहीं आया तो 108 एंबुलेंस को बुलाया गया, इसके बाद उसे डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी को रेफर किया गया जहां उसे भर्ती करने के पश्चात उसका उपचार किया जा रहा है।
लालकुआं में भीषण गर्मी के चलते जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त…….. गस खाकर गिरा युवक हुआ बेहोश……….. 1 घंटे बाद भी नहीं आया होश में…………. हाई सेंटर रेफर
By
Posted on