उत्तराखण्ड

हल्दूचौड़ के रिहायशी इलाके में दोपहर बाद ही पहुंच गया तेंदुआ, हमला कर दो को किया घायल, ग्रामीणों में दहशत…………… देखें वीडियो………….


लालकुआं। हल्दूचौड़ के दौलिया नंबर 2 में शनिवार अपराह्न 4 बजे घर के पास ही खेत में एक तेंदुए ने हमला कर दादा और पोते को घायल कर दिया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंज के जंगल से बाहर निकल कर रिहायशी इलाके में पहुंचे तेंदुए ने यहां निवासी दया कृष्ण चोपड़ा उम्र 65वर्ष व उनके पोते भूवित चोपड़ा उम्र 5वर्ष पर हमला कर दिया, आसपास के लोगों ने हो हल्ला कर दोनो को बमुश्किल तेंदुए के चुंगल से छुड़ाया, तेंदुए के हमले से दोनों दादा पोते गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों में खलबली मच गई। घायलों को 108सेवा की मदद से हल्द्वानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के बाद वन विभाग की टीम ने तेंदुए को भारी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर ट्रेंकुलाइज कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं से आनंद विहार जा रही एक्सप्रेस रेलगाड़ी के एसी कोच में घुसे बंदूकधारी बदमाश ने मचाई दहशत.................. कई यात्रियों से लूटपाट................. कुछ साहसी यात्रियों और टीटी ने दिखाया यह करनामा...........


तराई पूर्वी एवं तराई केंद्रीय प्रभाग के जंगलों के समीप बसे तमाम गांवों में पिछले कुछ दिनों से तेंदुओ की सक्रियता बढ़ती जा रही है। शनिवार को तराई पूर्वी वन प्रभाग की गौला रेंज से सटे दौलिया नंबर 2 में तेंदुए ने ग्रामीणों पर हमला बोल दिया। तेंदुए की खेतों में चहलकदमी देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।

यह भी पढ़ें 👉  सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं की इस यूनियन के पदाधिकारियो ने मिल के इस ज्वलंत मुद्दे को लेकर डीएम नैनीताल से की भेंट…………….. जिलाधिकारी ने मामले में इन्हें दिए दिशा निर्देश……………….


देर शाम गांव में पहुंचे तेंदुए ने जैसे ही दादा और पोते पर हमला किया उसके बाद हमलावर तेंदुआ हमले के बाद पास एक मकान में जाकर छुप गया। जानकारी के बाद वन विभाग की गस्ती टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने तेंदुए की निगरानी शुरू कर दी है। एसडीओ अनिल जोशी ने बताया कि तेंदुए के हमले में एक बच्चे समेत दो लोग घायल हुए हैं। टीम को पहले निगरानी में लगाया गया। उसके बाद में शिक्षित दल द्वारा उसे रेस्क्यू कर ट्रेंकुलाइज किया गया। भारी कोशिश के बाद उसे रानीबाग स्थित रेस्क्यू सेंटर ले जाया गया है। सरे शाम गुलदार द्वारा गांव में आकर ग्रामीण पर हमला करने की घटना से क्षेत्र वासियों में दहशत की स्थिति बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत लालकुआं द्वारां लागू किये जा रहे संपत्ति कर के खिलाफ इन लोगों ने उठाया यह कदम............. विधायक ने दिया यह आश्वासन...............


फोटो परिचय। तेंदुए के हमले से घायल दादा व पोते को गोद में उठाएं महिला।

To Top