Uncategorized

जल्दी अधिक पैसा कमाने के चक्कर में पति पत्नी ने कार चोरी की और ……. इस तरह फंसे कानून के शिकंजे में

पुलिस और एसओजी के ज्वाइंट ऑपरेशन ने वाहन चोरी पर लगाया ब्रेक, हल्द्वानी और बनभूलपुरा से चोरी i20 कार व मोटरसाइकिल बरामद।
FIR NO:- 120/22
वादी:- मनीष बिष्ट पुत्र श्री इन्दर सिह बिष्ट निवासी खूंट धामल अल्मोडा हाल- जजी कोर्ट बृज विहार कालोनी हल्द्वानी
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता:-
01- शादाब अली पुत्र मुकशाद अली निवासी सैफियो की मस्जिद थाना सिविल लाईन मुरादाबाद,
02 – मुस्कान उर्फ जारा पत्नी शादाब अली निवासी उपरोक्त ।

घटना का विवरण एंव पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही:-
दिनांक 24/02/22 को वादिनी उपरोक्त के बृज विहार कालोनी स्थित किराये के मकान से अज्ञात चोरो द्वारा उसके वाहन यूके 04एजी-2722 आई -20 कार चोरी कर ली । इस सनसनी खेज घटना की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के निर्देशन में पुलिस व एसओजी टीमो का गठन किया गया ।पुलिस टीमो द्वारा वाहन चोरी के खुलासे हेतु घटना स्थल के आस पास व शहर हल्द्वानी के क्षेत्रो में पतारसी सुरागरसी करते हुए सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया व पुलिस को वाहन चोरी के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लेगे । श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन मे जनपद मे रोकथामं के विरुद्ध प्रचलित अभियोन के क्रम मे श्री हरबन्स सिह एस.पी.सीटी हल्द्वानी,क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 02/03/22 को पुलिस टीम द्वारा वाहन चोरी मे लिप्त दो लोगो को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई है जिनके कब्जे से पुलिस द्वारा चोरी गयी आई-20 कार बरामद की गयी है । गिरफ्तार अभियुक्त शादाब अली मुरादाबाद का निवासी है एंव मुस्कान उर्फ जारा उसकी पत्नी है शादाब हल्द्वानी मे चोरगलिया रोड के पास अपने पिता की दुध डेयरी मे काम कराता था इस दौरान उसने इन्द्रानगर निवासी मुस्कान के साथ विवाह किया जिस कारण उसके परिजनो ने उसको परिवार से अलग कर दिया । आर्थिक तंगी के कारण दोनो अभियुक्त गणो ने चोरी की योजना बनायी व उसे अंजाम दिया ।
बरामद माल:- आई -20 कार संख्या – यूके 04एजी-2722
पुलिस टीम:-
1.श्री हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी
2- उ0नि0 रविन्द्र सिह राणा – कोतवाली
3- कानि0 महोन जुकरिया – कोतवाली
4- कानि0 घनश्याम रौतेला- कोतवाली
5- कानि0 वंशीधर जोशी – कोतवाली
एसओजी टीम:-
1- उ0नि0 नन्दन सिह रावत – एसओजी प्रभारी
2- कानि0 त्रिलोक रौतेला – एसओजी
3-कानि0 अशोक कुमार – एसओजी
4-कानि0 कुन्दन कठायत- एसओजी
——————————
प्रेस नोट-02 थाना बनभूलपुरा
दिनांक घटना 01.03.2022
मुकदमा एफआईआर नं0- 74/22
धारा:- 379 भादवि
संक्षिप्त विवरण:-
श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के निर्देशन में जनपद में अपराधो की रोकथाम के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में श्री हरबन्स सिंह एस0पी0 सिटी हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था/गस्त के दौराने अभि0 गण क्रमशः 1- मो0 रफीक पुत्र मो0 सईद उम्र 19 वर्ष निवासी ला0 न0 17 लाल स्कूल के पास थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल , 2-सोनू वर्मा पुत्र महेश वर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी तुलसीनगर तेडी पुलिया पोलीशीट थाना काठगोदाम जिला नैनीताल को एक चोरी की मोटरसाइकिल HF Deluxe के साथ गिरफ्तार किया गया
पुलिस कार्यवाही:–
दिनांक 01.03.2022 को उ0 नि0 विजय कुमार द्वारा मय हमराही कानि0 649 दिलशाद अहमद व कानि0 868 मुन्ना सिह पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु चेकिंग के दौरान अभि0 गण क्रमशः 1- मो0 रफीक पुत्र मो0 सईद उम्र 19 वर्ष निवासी ला0 न0 17 लाल स्कूल के पास थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल , 2-सोनू वर्मा पुत्र महेश वर्मा निवासी तुलसीनगर तेडी पुलिया पोलीशीट थाना काठगोदाम जिला नैनीताल उम्र 25 वर्ष को गोलापुल वनभूलपुरा के पास से मोटर साइकिल संख्या UK18D 2276 HF Deluxe रोक कर चेक किया गया रोककर चैक किया गया तो उक्त वाहन में बैठे व्यक्तियों के द्वारा वाहन के जायज कागजात दिखाने में असमर्थ रहे। पूछताछ के दौरान व्यक्तियों के द्वारा बताया गया कि यह मोटर साईकिल चोरी की है। थाना पुलिस द्वारा जांच पडताल की गयी तो उक्त वाहन थाना बनभूलपुरा में चोरी के अभियोग में पूर्व मे पंजीकृत मु0अ0सं0-74/22 धारा 379 भादवि0 से सम्बन्धित पायी गयी। पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मोटर साईकिल बरामद की गयी।
अभियुक्त का विवरण:–
1- मो0 रफीक पुत्र मो0 सईद उम्र 19 वर्ष निवासी ला0 न0 17 लाल स्कूल के पास थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल ,
2-सोनू वर्मा पुत्र महेश वर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी तुलसीनगर तेडी पुलिया पोलीशीट थाना काठगोदाम जिला नैनीताल
बरामदगी का विवरण-
अभियुक्त गणो के कब्जे से एक चोरी की मोटर साइकिल संख्या UK18D 2276 HF Deluxe बरामद ।
आपराधिक इतिहास- अभियुक्तो उपरोक्त का आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा हैं।
पुलिस टीम:-
1-उ0 नि0 विजय कुमार
2-कानि0 मुन्ना सिह

मीडिया सेल हल्द्वानी
जनपद नैनीताल।

To Top