उत्तराखण्ड

राजकीय लालबहादुर शास्त्री महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के बीच छठे राउंड में रही कांटे की टक्कर…… पढ़ें कौन चल रहा है आगे…..

लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय मैं छात्रसंघ चुनाव अपडेट

कुल वोट – 1424
कुल पड़े वोट – 996
मतगणना जारी
लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दुचौड में 11 पदों में से 5 पदों के लिए आज हुआ मतदान, 5 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए, कला संकाय प्रतिनिधि पद पर किसी ने नहीं कराया नामांकन
अध्यक्ष –
1- एनएसयूआई विजय सामंत-313
2 – एबीवीपी अनिल बेलवाल-287

यह भी पढ़ें 👉  विकास की जगी उम्मीद:- डीएम नैनीताल हुई सख्त………………. इस जनप्रतिनिधि के अनुरोध पत्र पर इन विभागाध्यक्षों को दिए सख्त निर्देश……………………….

सचिव
1- महेश बिष्ट-403
2- पवन चिलवाल -183

उपसचिव
1- देवेंद्र नैनवाल-405
2- पवन पांडे-174

कोषाध्यक्ष
1- कन्हैया भट्ट-373
2- सविता-211

विश्वविद्यालय प्रतिनिधि
1- अंशु दीक्षित-208
2- भाष्कर बमेटा-361

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय (एसटीएच) में इलाज कराना हुआ महंगा…….. …… पर्चा समेत यह जांचें, वार्ड शुल्क और एंबुलेंस का किराया हुआ इतना…………………………

To Top