उत्तराखण्ड

विश्व पर्यावरण दिवस पर तराई पूर्वी वन प्रभाग डौली रेंज में सेंचुरी मिल के अधिकारियों और वनाधिकारियों ने किया वृक्षारोपण और दिया यह संदेश…..

आज दिनांक 05 जून 2022 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर डौली रेंज मुख्यालय परिसर के वन विश्राम भवन लालकुऑ में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया और ऑवला, बहेड़ा, बरगद, जामुन, बेल आदि विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बीएमडब्ल्यू और ऑडी कार से हाईवे में खतरनाक करतब दिखा रहे थे हल्द्वानी के यह रईसजादे............. हुआ वीडियो वायरल ............पुलिस ने की यह कार्रवाई......... देखें वीडियो.............

कार्यक्रम के सैन्चुरी पल्प एण्ड पेपर, लालकुऑ के महाप्रबंधक नरेश चन्द्रा, प्रबंधक सुभाष शर्मा तथा डौली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार जोशी द्वारा पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने में पेड़ पौधों के महत्व से अवगत कराया। कार्यक्रम में डौली रेंज के कर्मचारियों के साथ-साथ स्थानीय विद्यालयों के विद्यार्थियों और स्थानीय नागरिकों ने भी भाग लिया। इसके अतिरिक्त डौली रेंज के अन्तर्गत बौड़खत्ता, इमलीघाट, सूर्यनगर और तिलियापुर में भी विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि डेढ़ माह के भीतर वन क्षेत्र में डेढ़ लाख विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे जाएंगे। उन्होंने क्षेत्रवासियों से पौधों की बच्चों की तरह देखभाल करने का आह्वान किया।

To Top