उत्तराखण्ड

मतगणना के तीसरे राउंड में भाजपा प्रत्याशी मोहन बिष्ट ने और अधिक बनाई बढ़त

हरीश रावत-7639
मोहन सिंह बिष्ट-14724

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में प्रदेश की सबसे हॉट सीट लालकुआं सहित जनपद नैनीताल की सभी 6 विधानसभा सीटों के चुनाव नतीजे” तेजी से सामने आ रहे हैं इसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में अतिक्रमण हटाने गई राजस्व विभाग और नगर निगम की टीम पर जबरदस्त पथराव… जेसीबी का शीशा टूटा… मची अफरा-तफरी…

लालकुआ विधानसभा सीट के नतीजे आएंगे सबसे पहले” लालकुआं से 13 प्रत्याशी हैं मैदान में” सभी प्रत्याशियों की बड़ी दिल की धड़कने” कौन होगा लालकुआ का किंग” जो फैसला कुछ ही घंटों बाद हो जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल ने हल्द्वानी, रामनगर, लालकुआं के अपराधियों को गुंडा एक्ट में निरुद्ध करते हुए किया जिला बदर... इन की गुंडा एक्ट की निरस्त...

मतगणना को लेकर प्रशासन ने की सभी तैयारियां कर ली है पूरी” मतगणना स्थल पर दूसरे राउंड के परिणामों में कांग्रेस के हरीश रावत7639 ने तथा भारतीय जनता पार्टी के मोहन बिष्ट के खाते में 14724 वोट पड़े हैं। इसी के साथ भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट की हरीश रावत पर बढ़त 7085 हो गई है।

To Top