उत्तराखण्ड

मतगणना के तीसरे राउंड में भाजपा प्रत्याशी मोहन बिष्ट ने और अधिक बनाई बढ़त

हरीश रावत-7639
मोहन सिंह बिष्ट-14724

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में प्रदेश की सबसे हॉट सीट लालकुआं सहित जनपद नैनीताल की सभी 6 विधानसभा सीटों के चुनाव नतीजे” तेजी से सामने आ रहे हैं इसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा जलाई जा रही स्ट्रीट लाइट बनी महज खाना पूर्ति…………….. पढ़ें इस तरह किया जा रहा शहर वासियों के साथ धोखा………………..

लालकुआ विधानसभा सीट के नतीजे आएंगे सबसे पहले” लालकुआं से 13 प्रत्याशी हैं मैदान में” सभी प्रत्याशियों की बड़ी दिल की धड़कने” कौन होगा लालकुआ का किंग” जो फैसला कुछ ही घंटों बाद हो जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  गोली लगने से दिवंगत हुए एनएसजी कमांडो का पार्थिव शरीर पहुंचा तो घर में रोया पूरा गांव................. पूर्ण सैन्य सम्मान और भारत माता की जय के जयघोष के साथ हुई अंत्येष्टि............... देखें झकझोर देने वाला वीडियो..…...........................

मतगणना को लेकर प्रशासन ने की सभी तैयारियां कर ली है पूरी” मतगणना स्थल पर दूसरे राउंड के परिणामों में कांग्रेस के हरीश रावत7639 ने तथा भारतीय जनता पार्टी के मोहन बिष्ट के खाते में 14724 वोट पड़े हैं। इसी के साथ भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट की हरीश रावत पर बढ़त 7085 हो गई है।

To Top