उत्तराखण्ड

मतगणना के तीसरे राउंड में भाजपा प्रत्याशी मोहन बिष्ट ने और अधिक बनाई बढ़त

हरीश रावत-7639
मोहन सिंह बिष्ट-14724

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में प्रदेश की सबसे हॉट सीट लालकुआं सहित जनपद नैनीताल की सभी 6 विधानसभा सीटों के चुनाव नतीजे” तेजी से सामने आ रहे हैं इसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  पैरामिलिट्री कमांडो से मारपीट के बाद महिलाओं ने लालकुआं कोतवाली पहुंच कर डाली यह मांग............... पुलिस कर रही यह कार्रवाई...............

लालकुआ विधानसभा सीट के नतीजे आएंगे सबसे पहले” लालकुआं से 13 प्रत्याशी हैं मैदान में” सभी प्रत्याशियों की बड़ी दिल की धड़कने” कौन होगा लालकुआ का किंग” जो फैसला कुछ ही घंटों बाद हो जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने जिले की पुलिसिंग को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए किए ताबड़तोड़ स्थानांतरण............... लालकुआं कोतवाल हुए लाइन हांजिर............ इन्हें बनाया हल्द्वानी और लालकुआं का प्रभारी निरीक्षक.............

मतगणना को लेकर प्रशासन ने की सभी तैयारियां कर ली है पूरी” मतगणना स्थल पर दूसरे राउंड के परिणामों में कांग्रेस के हरीश रावत7639 ने तथा भारतीय जनता पार्टी के मोहन बिष्ट के खाते में 14724 वोट पड़े हैं। इसी के साथ भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट की हरीश रावत पर बढ़त 7085 हो गई है।

To Top