उत्तराखण्ड

हल्दूचौड़ अंग्रेजी शराब की दुकान में पाटनरों के बीच हुआ बवाल, एक पक्ष ने दी लूट की तहरीर, सैकड़ों शराब की बोतलें टूटी, भारी नुकसान, पुलिस और आबकारी विभाग जांच में जुटे….

लालकुआं। निकटवर्ती हल्दूचौड़ चौकी क्षेत्र में अंग्रेजी शराब की दुकान के पार्टनरो के बीच हुए विवाद के चलते वाइन शॉप में हजारों रुपए की शराब की बोतलें टूटी, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के खिलाफ लूट की तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।


निकटवर्ती हल्दूचौड़ अंग्रेजी शराब की दुकान के 4 सेल्समैनों ने स्थानीय कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि बीती देर रात कुछ लोगों ने हथियारों के दम पर दिया शराब की दुकान में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया तथा भारी मात्रा में शराब की बोतलें भी तोड़ दी, ” दुकान के सेल्समैनों ने दी गई तहरीर में 6 लाख रूपये नगदी सहित लाखों रुपए की शराब भी लूटकर ले जाने का आरोप लगाया। सेल्समैनों द्वारा दी गई तहरीर के बाद मौके पहुंची आबकारी विभाग की टीम और कोतवाली पुलिस भी जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें 👉  गोली लगने से दिवंगत हुए एनएसजी कमांडो का पार्थिव शरीर पहुंचा तो घर में रोया पूरा गांव................. पूर्ण सैन्य सम्मान और भारत माता की जय के जयघोष के साथ हुई अंत्येष्टि............... देखें झकझोर देने वाला वीडियो..…...........................

इधर पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर का कहना है कि बीती देर रात पुलिस को एक तहरीर प्राप्त हुई है। पूरे प्रकरण की जांच जा रही है, “मामले में जो भी दोषी पाए गए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  एनएसजी कमांडो की दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से हुई मौत की खबर से गमगीन हुआ पूरा गांव.................. परिवार में मची चीख चीत्कार......................

इधर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार का कहना है कि हल्दूचौड़ अंग्रेजी शराब की दुकान में पाटनरों का आपसी विवाद चल रहा है, बीती रात शराब की दुकान में विवाद हुआ है, जिसके बाद एक पक्ष ने पुलिस में तहरीर दी है, जिसकी जांच की जा रही है, जैसे ही जांच में स्थिति स्पष्ट होगी, उसी आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

To Top