उत्तराखण्ड

वीडियो कॉल पर हल्द्वानी की युवती से की अश्लील बातें तो युवती ने मजबूर होकर उठाया यह कदम….. पढ़ें खबर

आजकल वीडियो कॉल करके अश्लील बात करने तथा उसके बाद ब्लैकमेल करने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा में रह कर अध्ययन और अध्यापन कर रही पिथौरागढ़ के धारचूला निवासी युवती के साथ अपने पैतृक घर जाते वक्त इस प्रकार का मामला आया कि वह पिथौरागढ़ पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंच गई। पुलिस ने भी उसके साथ हुई घटना को लेकर केस दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल के युवा भाजपा नेता पर किशोरी को भगाने एवं पोक्सो का मामला दर्ज...... गिरफ्तार.......

दरअसल दो जून को युवती हल्द्वानी से अपने गांव जाने के लिए धारचूला के लिए निकली थी। सीधे धारचूला न जाकर वह रात को धोबीघाट में अपनी चचेरी बहन के कमरे में रूक गई। युवती के अनुसार आधीरात को पहले तो उसके नंबर पर एक अननोन नंबर से व्हाट्सअप वीडियो काल आने लगी। उसने नंबर को ट्रू कालर पर डाल कर चेक किया तो पता चला यह नंबर किसी सूरज का है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने भारी पुलिस बल के साथ हल्द्वानी बाजार में किया फ्लेग मार्च......... 70 संदिग्ध लिए हिरासत में......... देखें वीडियो.........

युवती ने वीडियो कॉल का जवाब नहीं दिया तो दूसरी ओर से एसएमएस आने शुरू हो गए। जिसमें लिखा गया कि दीदी वीडियो काल करो। हार कर युवती ने उस नंबर पर वीडियो काल की तो फोन किसी युवक ने उठाया और उसने उससे अश्लील बातें करनी शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं पुलिस ने नशीले इंजेक्शन और भारी मात्रा में कच्ची शराब के साथ दो स्थानीय युवक दबोचे.........

युवती का कहना है कि इसके बाद वह पूरी रात सो नहीं सकी और सुबह अपनी शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंची। युवती ने अश्लील वीडियो काल करने वाले युवक की पहचान कर उसे सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad
To Top