उत्तराखण्ड

अव्यवस्था के चलते गौला रोड रेलवे क्रॉसिंग 1 घंटे तक रहा बंद, मची अफरा-तफरी, खुलवाने में पुलिस को लगा इतना समय….… देखें वीडियो

लालकुआं। बुधवार की देर शाम यहां गौला रोड रेलवे क्रॉसिंग लगभग 1 घंटे से अधिक समय तक बंद रहने के चलते क्षेत्र का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। उक्त यातायात खुलवाने में पुलिस को आधा घंटे से भी अधिक समय लग गया, जिसके चलते सैकड़ों वाहन लगभग डेढ़ घंटे से अधिक समय तक जाम में फंसे रहे।


बुधवार की देर शाम गौला रोड रेलवे क्रॉसिंग रेलगाड़ी क्रॉस होने के चलते बंद किया गया, जिसके 15 मिनट बाद मालगाड़ी को निकालने के लिए उक्त रेलवे क्रॉसिंग को बंद ही रहने दिया, देखते ही देखते आधे घंटे का समय हो गया और रेलवे क्रॉसिंग के दोनों ओर वाहनों की भारी कतार लग गई, जिसमें कई वाहन आड़े तिरछे भी खड़े हो गए, इसी बीच गेटमैंन ने कुछ समय के लिए क्रॉसिंग खोला परंतु वाहन आड़े तिरछे होने के चलते तथा गौला रोड के किनारे ठेलों और दोपहिया वाहनों का अतिक्रमण होने के चलते वाहन नहीं निकल सके, जिसके 10 मिनट बाद गेटमैन ने पुनः बेरियर बंद कर दिया, जिसके 20 मिनट बाद पुनः रेलगाड़ी के क्रॉस होने पर पुनः बैरियर खोला, तथा मौके पर लालकुआं कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक बलवंत सिंह कंबोज दलबल को लेकर पहुंचे तो आधा घंटे की मशक्कत के बाद यातायात सामान्य हो सका।
विदित रहे कि गौला रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर बनाने की मांग पिछले 10 सालों से उठ रही है। परंतु राज्य सरकार के उदासीन रवैये के चलते उक्त क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर बनाने की दिशा में कोई कार्यवाही नहीं हो सकी, जबकि पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल का स्पष्ट रूप से कहना है कि वह गौला रोड में फ्लाईओवर बनाने की मंजूरी दे सकते हैं, बशर्ते राज्य सरकार को इसके लिए आधा खर्चा वहन करना होगा, परंतु इसके लिए राज्य सरकार अब तक तैयार नहीं हो सकी है, जिसके चलते क्षेत्रवासियों एवं उक्त रोड से चलने वाले वाहन स्वामियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

To Top