लालकुआं। क्षेत्र के स्टोन क्रशरों द्वारा जमरानी और शांतिपुरी क्षेत्र से खरीदी जा रही भूसी और मिट्टी को रेता में मिलाकर रेता की गुणवत्ता खराब करते हुए उसे बिक्री कर लोगों से की जा रही धोखाधड़ी रोकने की मांग को लेकर वाहन स्वामियों ने सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी को ज्ञापन सौपा।
सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय हल्द्वानी में दिए गए ज्ञापन में वाहन स्वामियों का कहना है कि
जमरानी एव शान्तिपुरी क्षेत्र से सभी स्टोन क्रेशरों में ओवरलोड भूसी और मिट्टी स्टोन क्रेशर स्वामी खरीद कर उसकी रेता में मिलावट करते हुए उसे रेता के नाम से बेच रहे हैं, उनके द्वारा यह कार्य गौला नदी से आए रेता में मिलाकर जनता के साथ खुलेआम धोखाधड़ी की जा रही है। परंतु वह गौला नदी का आरबीएम लेने से इनकार कर रहे हैं, वाहन स्वामियों ने मांग की कि अभिलंब शांतिपुरी और जमरानी से ओवरलोड आ रहे भूसी और मिट्टी पर रोक लगाते हुए वाहन स्वामियों को स्टोन क्रशरों से उचित भाड़ा दिलवाएं। ज्ञापन देने वालों में समिति के अध्यक्ष रमेश जोशी, हेम दुर्गापाल, शंकर जोशी, मदन मोहन उपाध्याय, जीवन कबड़वाल, राजेंद्र जोशी समेत सैकड़ो वाहन स्वामी मौजूद थे।
फोटो परिचय- सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में ज्ञापन देते वाहन स्वामी
इन स्टोन क्रशरों में शांतिपुरी और जमरानी से ओवर लोड आ रही भूसी और मिट्टी का खनन व्यवसाईयों ने किया जबरदस्त विरोध……………. इन्हें दिया यह अल्टीमेटम……………….. देखें वीडियो…………….
By
Posted on