उत्तराखण्ड

देवभूमि के इस क्षेत्र में युवक ने पहले अपनी प्रेमिका के चेहरे पर पेट्रोल डालकर लगाई आग फिर चाकू से रेता अपना गला….. मचा हड़कंप…..

हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के बुग्गावाला थाना क्षेत्र के एक होटल में प्रेमी-प्रेमिका के बीच हुए विवाद ने भयावह रूप ले लिया। प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के चेहरे पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी, और फिर स्वयं ने चाकू से अपना गला काटकर आत्म हत्या की कोशिश की। दोनों गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
घटना सुबह 11 बजे के आसपास की है। बुग्गावाला के एक होटल की छत से धुआँ और चीखें सुनकर आसपास के स्कूली बच्चे और स्थानीय लोग चौंक गए। होटल में मौजूद 24 वर्षीय सलोनी आग की लपटों में घिरी “बचाओ-बचाओ” चिल्ला रही थी। होटल मालिक ने तुरंत कंबल डालकर आग बुझाने की कोशिश की। उसी दौरान, सलोनी का प्रेमी प्रिंस, जो खुद भी आग से झुलस रहा था, छत से नीचे कूदा और चाकू से अपना गला काट लिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि सलोनी और प्रिंस के बीच प्रेम संबंध थे। सलोनी का रिश्ता कहीं और तय होने से प्रिंस आहत था और वह उससे शादी करना चाहता था। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ, जिसके बाद प्रिंस ने सलोनी को आग लगाई और खुद को भी जलाने की कोशिश की। इसके बाद उसने आत्म हत्या का प्रयास किया। बुग्गावाला के क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी (सीओ) ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत होता है। पुलिस होटल के सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयानों की जांच कर रही है। दोनों के होश में आने पर उनके बयान दर्ज किए जाएँगे।

To Top