उत्तराखण्ड

लालकुआं विधानसभा के इस क्षेत्र में दंपति ने गटका जहर……… महिला की मौत……… पति की हालत नाजुक………

हल्द्वानी। पारिवारिक कलह पूरे परिवार को तहस-नहस कर देता है, छोटी सी बात अगर परिवार के किसी प्रिय सदस्य को बुरी लग जाए तो परिवार के सदस्य द्वारा गलत कदम उठाने के बाद मन में केवल मलाल रह जाता है, ऐसी ही एक दर्दनाक वारदात लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के गौलापार में घटित हुई हैं, जहां बुजुर्ग दंपति ने पारिवारिक कलह से परेशान होकर सल्फास गटक लिया। दोनों को रातोंरात डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर आए। जहां बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया। पति आईसीयू में भर्ती है।
जानकारी मुताबिक लखनपुर दौलतपुर निवासी 71 वर्षीय हरिदत्त पांडे परिवार संग रहते हैं। छोटे बेटे नवीन पांडे ने बताया कि बुधवार शाम करीब 7:45 बजे पिता और मां 65 वर्षीय मुन्नी देवी ने सल्फास की गोलियां गटक लीं। तबीयत बिगड़ने पर आनन फानन में उनको एसटीएच लाए। इलाज के दौरान रात 9 बजे महिला ने दम तोड़ दिया। आईसीयू में भर्ती हरिदत्त की हालत गंभीर बताई जा रही है। एसओ चोरगलिया राजेश जोशी ने बताया कि बुजुर्ग दंपति के जहर निगलने का मामला संज्ञान में आया है। अभी तक तहरीर नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता में 11वीं के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत… परिजनों में मचा कोहराम…

इधर मोर्चरी में परिवार के एक सदस्य ने बताया कि बुधवार दोपहर को मृतक महिला अपने पोता पोती के साथ घर पर थी। इसी दौरान उनकी परिवार के एक सदस्य से कहासुनी हो गई। इसकी जानकारी उन्होंने शाम को पति को दी थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के वनभूलपुरा अतिक्रमण की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की तारीख अब फरवरी 2026 हो गई… सैकड़ो परिवारों को कड़ाके की सर्दी में फिलहाल टेंशन से मिली फौरी राहत…
Ad Ad Ad
To Top