लालकुआ। लोकसभा चुनाव के आज हुए मतदान के दौरान ईवीएम मशीन को लेकर आज इंदिरानगर बिन्दुखत्ता में उस समय अजीबो गरीब स्थिति हो गई जब मॉक पोल के तहत कुल 55 वोट डाले गए और गिनती में 56 वोट निकले। जिसको लेकर एक बार बूथ पर गर्मा गर्मी का माहौल हो गया, हालांकि बाद में सेक्टर मजिस्ट्रेट के पहुंचने पर मॉक पोल पुनः कराने के बाद मतदान प्रक्रिया करीब आधा घंटा देरी से शुरू हुई।
इंदिरानगर गबदा प्राइमरी पाठशाला स्थित बूथ संख्या 60 में आज उस समय अजीबोगरीब स्थिति हो गई, जब बूथ में पीठासीन अधिकारी द्वारा ई वी एम मशीनों की जांच के लिए पीठासीन अधिकारी द्वारा मॉक पोल की कार्यवाही शुरू कराई । मॉक पोल में कुल 55 वोट कराए जिसमें प्रत्येक प्रत्याशी को पांच पांच वोट व 5 वोट नोटा सहित कुल 55 वोट डाले गए जिनका बीपी पेंड मशीन से मतपत्र का मिलान करने पर बी पी पैड मशीन में 56 मतपत्र निकले जिसको लेकर मतदान अभिकर्ताओं ने नाराजगी व्यक्त करते हुए हंगामा शुरू कर दिया, मतदान अभिकर्ता हरीश सुयाल के अनुसार पीठासीन अधिकारी के समक्ष नाराजगी व्यक्त करते हुए मशीन बदलने की मांग की। बाद में पुलिस क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी भूपेंद्र सिंह धोनी व निर्वाचन सेक्टर प्रभारी के हस्तक्षेप के बाद पुनः मॉक पोल की कार्रवाई की गई। फिलहाल इस पूरी प्रक्रिया में मतदान अपने निर्धारित समय से करीब आधा घंटे देरी से शुरू हुआ।
लालकुआं क्षेत्र के इस बूथ में मॉक पोल के दौरान एक वोट गिनती में अधिक आया तो इन्होंने किया बवाल………. उसके बाद उठाया यह कदम………..
By
Posted on