लालकुआं। बरेली रोड क्षेत्र के कई स्टोन क्रेशर संचालकों द्वारा गौला नदी में चलने वाले खनन वाहनों का भाड़ा 3 रुपये कम करने संबंधी आदेश सूचना पट पर लगा देने से खनन व्यवसायियों में उबाल आ गया, उन्होंने बैठक करते हुए जहां आंदोलन की चेतावनी दी, वही स्टोन क्रेशरों में भी हंगामा किया।
स्टोन क्रेशर संचालकों द्वारा 3 रुपये भाड़े में गिरावट करने से नाराज भारी संख्या में वाहन स्वामियों द्वारा बेरीपड़ाव गौला गेट में एक बैठक की। बैठक में एक स्वर से वाहन स्वामियों ने कहा अगर स्टोन क्रेशरों द्वारा 3 रुपये भाड़े में गिरावट की जाती है तो वाहन स्वामी एक होकर अपनी गाड़ियों को नदी में प्रवेश नहीं करेंगे। गौला खनन संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि वाहन स्वामियों का उत्पीड़न किसी भी हाल में नहीं होने देंगे, भले ही खनन व्यवसायियों को इस सीजन के लिए फिर से गेट बंद करना पड़े। संरक्षक हेम दुर्गापाल ने कहा कि वन निगम द्वारा 194 कुंटल गाड़ी नदी में पास की है जो कि सरासर गलत है, निगम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर रहा है। बार-बार क्षेत्रीय प्रबंधक और डीएलएम से वजन कम करने की बात कही जाती है तो वह अपने बड़े अधिकारियों का हवाला देते हैं। बेरीपड़ाव गेट अध्यक्ष जीवन बोरा ने कहा जिस स्टोन क्रेशर में रेट कम किए हैं, उस स्टोन क्रेशर में वाहन स्वामी अपनी गाड़ी ना ले जाएं, और उक्त स्टोन क्रेशर से संबंधित गेट को गेट अध्यक्ष बंद करे। इसके बाद वाहन स्वामियों ने उन स्टोन क्रेशरों में जाकर बवाल किया, जिन्होंने 3 रुपए भाड़े के रेट कम किए थे, जिस पर उक्त स्टोन क्रेशरो ने भाड़ा कम नही करने का आश्वासन दिया तब जाकर वाहन स्वामी शांत हुए।
बैठक में ग्राम प्रधान शंकर जोशी, सचिव इंदर सिंह नयाल, जीवन बोरा, रमेश चंद्र कांडपाल, नवीन जोशी, लक्ष्मी दत्त पांडे, गणेश बिरखानी, सुरेश चंद जोशी, गोकुल भट्ट, राजू चौबे, कमल बिष्ट, नवल जोशी, सावन पथनी, लक्ष्मी दत्त जोशी, पप्पू सुनाल, पूरन पाठक ,गुड्डू पांडे, राकेश जोशी, इंद्र लाल, सुशील यादव, नरेंद्र सिंह कार्की सहित भारी संख्या में वाहन स्वामी मौजूद थे।
फोटो परिचय- बेरीपडाव में स्टोन क्रेशरों के खिलाफ प्रदर्शन करते वाहन स्वामी
इस मामले को लेकर गौला नदी के वाहन स्वामियों ने पुनः दी आंदोलन की धमकी………… यह दिया सख्त अल्टीमेटम………..
By
Posted on