उत्तराखण्ड

पंचायत चुनाव में लालकुआं की इस जिला पंचायत सीट में यह प्रत्याशी चल रही आगे……… आधा दर्जन यह बने ग्राम प्रधान……..

हल्द्वानी। पंचायत चुनाव में तेजी के साथ चुनाव परिणाम आने लगे हैं, मतगणना का कार्य भी अत्यधिक तत्परता के साथ मतदान कर्मियों द्वारा किया जा रहा है, जिसमें सबसे पहले गौलापार क्षेत्र से चुनाव परिणाम सामने आ रहे हैं, अब तक आधा दर्जन से अधिक गांव की सरकारें बन चुकी हैं, जिसमें आधा दर्जन ग्राम प्रधान चुने गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड शासन ने डीएम नैनीताल समेत 44 आईएएस और पीसीएस अधिकारियों को किया इधर से उधर.............. यह बने डीएम नैनीताल..........

ग्राम सभा सुंदरपुर रेकवाल से उमा नीरज ने 140 मतों के अंतर से ग्राम प्रधान पद पर जीत हासिल की।

लछमपुर (गौलापार) से तनुजा पांडे ने 125 वोटों से जीत दर्ज कर ग्रामीण महिलाओं के बीच खुशी की लहर दौड़ा दी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी से विवाहिता को दो मासूम बच्चियों के साथ भगा ले गया यह युवक……..

जगतपुर (गौलापार) से यशवंत सिंह कार्की ने 98 वोटों से विजय प्राप्त की है।

नया गांव कटान प्रधान पद पर गजेंद्र प्रसाद, लगभग 90 वोटो से

खानवाल कटान: प्रधान पद पर पूनम जांगी जीत गई है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने जनपद की रामनगर कोतवाली में की प्रभारी निरीक्षक की नियुक्ति.......

आमखेड़ा चोरगलिया ग्राम प्रधान : गीता बुघानी

वही जिला पंचायत सदस्य सीट से लीला बिष्ट करीब 500 से ज्यादा वोटों से आगे चल रही है। जबकि बीजेपी अधिकृत प्रत्याशी अनीता बेलवाल पीछे चल रही है।

Ad Ad Ad
To Top