उत्तराखण्ड

कुमाऊं मे रक्त की कमी को पूरा करने वाले हल्द्वानी के इस अस्पताल में रक्त की कमी पड़ी तो इन जवानों ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर एकत्र किया 25 यूनिट रक्त

लालकुआं। कुमाऊं मंडल में रक्त की कमी को पूरा करने वाले हल्द्वानी के सोवन सिंह जीना बेस अस्पताल में जब रक्त की कमी पड़ी तो भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 34 वी वाहिनी परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन कर पर 2 दर्जन से अधिक हिमवीरों ने रक्तदान किया।
आईटीबीपी की 34 वी वाहिनी में आयोजित रक्तदान शिविर में भारी संख्या में हिमवीरों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ 34 वी वाहिनी के कमांडेंट सुरेंद्र कुमार सिंह ने सबसे पहले रक्तदान करते हुए किया, इसके बाद अन्य हिमवीरों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर कमांडेंट सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हल्द्वानी के सोवन सिंह जीना बेस अस्पताल में अचानक रक्त समाप्त हो गया था, उनके द्वारा आइटीबीपी की इस बटालियन में सूचना भिजवाई गई, जिस पर तत्काल कदम उठाते हुए हिमवीरों ने सोवन सिंह जीना बेस अस्पताल के ब्लड बैंक टीम को बुलाकर रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ मनुष्य को तीन माह के भीतर अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। क्योंकि रक्तदान से जहां मनुष्य स्वस्थ रहता है वही शरीर में ह्रदय गति रुकने समेत अन्य कई बीमारियों की संभावनाएं कम रहती हैं, इस मौके पर डिप्टी कमांडेंट आनंद सिंह रावत, सहायक कमांडेंट लाल सिंह, जीडीएमओ डॉ श्रीओम शर्मा एवं सूबेदार मेजर ओंकार सिंह और दीपक कांडपाल सहित तमाम जवानों ने रक्तदान किया।
फोटो परिचय- आइटीबीपी की 34 वी बटालियन में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करते कमांडेंट सुरेंद्र कुमार सिंह

To Top