उत्तराखण्ड

नैनीताल जनपद के इस थाने में लंबे समय से वांछित चल रहा अभियुक्त पुलिस ने उत्तर प्रदेश के इस जनपद से किया गिरफ्तार…… पढ़ें विस्तृत खबर



जनपद में अवैध गतिविधियों में वांछित फरार चल रहे अभियुक्तों की धरपकड़ उत्तराखंड पुलिस ने उत्तर प्रदेश में भी व्यापक रूप से चलाई जा रही है संपूर्ण उत्तराखंड प्रदेश स्तर पर लगातार नशा तस्करो की धरपकड़ हेतु गिरफ्तारी की जा रही है।
इसी क्रम में श्रीमान क्षेत्राधिकारी रामनगर, प्रभारी निरीक्षक रामनगर महोदय के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया। श्रीमान उच्चाधिकारी गणों के दिशा निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 31/03/2022 को मुकदमा एफआईआर नंबर 325/2021 धारा 29 एनडीपीएस एक्ट में वांछित चल रहा अभियुक्त वीर सिंह उर्फ अनुज पुत्र धीरपाल निवासी ध्योरई थाना अलापुर जिला बदायूं उत्तर प्रदेश को मुखबिर की सूचना पर ग्राम ध्योरई जिला बदायूं उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेस किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  मार्चुला में हुए दर्दनाक सड़क हादसे का वीडियो एडिट कर उस पर गाना बनाकर वायरल करने वाले शातिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार……………. कर डाली सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली यह करतूत………………..

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1-वीर सिंह उर्फ अनुज पुत्र वीरपाल सिंह निवासी ग्राम ध्योरई थाना अलापुर जिला बदायूं उत्तर प्रदेश।

पुलिस टीम
1-उप निरीक्षक प्रकाश चंद्र l
2-कांo 618 सीपी जयवीर सिंह l
3-कांo 595 सीपी प्रदीप कोनिया l

                      *मीडिया सैल*
                  *जनपद नैनीताल*।
To Top