उत्तराखण्ड

हल्द्वानी के इस प्रतिष्ठित बैंक में आधार कार्ड बनाने वाला ऑपरेटर बना रहा था फर्जी प्रमाण पत्र…….. इस तरह चढ़ा पुलिस के हत्थे…………

हल्द्वानी। फर्जी आधार कार्ड ऑपरेटर को दस्तावेजों व उपकरणों के साथ बनभूलपुरा पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है, पकड़ा गया आरोपी बैंक में आधार कार्ड बनाने का अस्थाई ऑपरेटर था जो लोगों से पैसे लेकर फर्जी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराता था।
बीते रोज निसार निवासी पप्पू का बगीचा इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र- 22 वर्ष ने थाना बनभूलपुरा में लिखित तहरीर दी की संजीत नामक व्यक्ति द्वारा कूटरचित व फर्जी तरीके से जन्म प्रमाण पत्र बनाना व जन्म प्रमाण पत्र की एवज में 300 रुपये भी लिए जिस पर नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में टीम गठित की और बुधवार को संजीत कुमार पुत्र वेदराम उम्र-30 वर्ष निवासी ग्राम सालपुर नवदिया, खुदागंज रोड,थाना कटरा जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश हाल आधार कार्ड ऑपरेटर बैंक ऑफ बडौदा शाखा बरेली रोड़ हल्द्वानी जनपद नैनीताल को लटूरिया बाबा मन्दिर बरेली रोड से गिरफ्तार किया, पुलिस ने उसके कब्जे से मोबाइल एन्ड्रायड कम्पनी nazro बरामद हुआ मौके पर मोबाइल फोन की जांच पड़ताल की गई तो डाक्यूमेन्ट फोल्डर में बहुत सारी फर्जी प्रमाण पत्रों की PDF फाईल मौजूद थी, जिनको चैक किया गया तो इसमे अन्य व्यक्तियों की भी PDF (जन्म प्रमाण पत्र) कूटरचित /जाली पाये गये जिसमें आवेदक का नाम हल्द्वानी का था परन्तु जारीकर्त्ता रजिस्ट्रार का नाम अन्य जनपद का अंकित था। जिससे स्पष्ट हो गया कि उक्त जन्म प्रमाण पत्र कूटरचित तरीके से बनाये गये है।
पकड़े गए युवक ने पूछताछ दौरान बताया कि जिस सिस्टम से वह उक्त कूटरचित दस्तावेज बनाता हैँ वह बैंक ऑफ बडौदा शाखा बरेली रोड में है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उक्त बैंक से एक अदद लैपटाप मय चार्जर व एक अदद प्रिन्टर मय केबिल व एक अदद रजिस्टर.एक अदद मोबाइल फोन कम्पनी नाजरो.एक अदद लैपटाप acer कम्पनी चार्जर सहित . एक अदद कलर प्रिन्टर कम्पनी HP DESKJET 5810 मय केबिल. एक अदद रजिस्टर अभियुक्त की निशादेही पर बरामद कर उसका चालान कर दिया।

To Top