उत्तराखण्ड

हल्द्वानी के इस प्रतिष्ठित होटल में प्रेमी प्रेमिका भिड़े……………. दोनों में हुआ खूनी संघर्ष……………. प्रेम कहानी के अंत में आया यह ट्यूस्ट……………..

हल्द्वानी। शादीशुदा प्रेमी से मिलने आई प्रेमिका में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि होटल के कमरे में दोनों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया। जिसके बाद मौके पर पुलिस को बुलाया गया और पुलिस दोनों को थाने ले गई।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को शहर के एक होटल में मिलने पहुंचे प्रेमी- प्रेमिका के बीच जमकर झगड़ा हो गया। होटल के बंद कमरे से तोड़फोड़ और चीखने-चिल्लाने की आवाजें आने लगीं। होटल के कमरे में लगा आईना तोड़कर दोनों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे में खून फैला पड़ा था। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। युवक शादीशुदा बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर, रामपुर और दिल्ली से आने-जाने वाले अवश्य पढ़ें यह खबर................ रात भर यह हाईवे रहेगा बंद............... लालकुआं के इस हाइवे से करना होगा आवागमन...............

पुलिस के अनुसार जयपुर राजस्थान निवासी 40 वर्षीय युवक की अल्मोड़ा में रहने वाली 25 वर्षीय युवती से दोस्ती थी। दोनों सोशल मीडिया के जरिये मिले और प्यार हो गया। दोनों ने मतदान के दिन हल्द्वानी में मिलने की योजना बनाई। युवक जयपुर से हल्द्वानी पहुंचा और यहां एक होटल में कमरा बुक कराया। दोपहर करीब 12 बजे दोनों होटल पहुंचे और शाम करीब 5 बजे दोनों में किसी बात को लेकर खटपट हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में इन्होंने लगाई जीत की हैट्रिक………………. प्रशंसकों में खुशी की लहर……………… हो रहा जगह-जगह स्वागत……………

मामला इतना बिगड़ा कि मारपीट शुरू हो गई। दोनों ने न सिर्फ एक-दूसरे को पीटा बल्कि कमरे में भी तोड़फोड़ कर दी। कमरे में लगा सिंक, खिड़की के शीशे और आईना तोड़ डाला। युवक ने कांच से अपनी प्रेमिका पर हमला कर दिया, जिससे उसके पेट से खून निकलने लगा। चीखने-चिल्लाने की आवाज सुन होटल कर्मी कमरे के बाहर पहुंचे तो शोर सुन उल्टे पांव लौट गए और होटल प्रबंधन को सूचना दी।

यह भी पढ़ें 👉  चैंपियन और विधायक विवाद मामले में एक और वीडियो आया सामने................... कुंवर प्रणव पुलिस हिरासत में................ उत्तराखंड भाजपा के दिग्गजों के यह बयान.................. देखें नया वायरल वीडियो....................

इधर, होटल प्रबंधन की सूचना पर कोतवाल राजेश कुमार यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस कमरे में पहुंची तो फर्श पर खून की बूंदे और कांच टूटा पड़ा मिला। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेने के साथ मौके पर पड़े कांच के टुकड़े भी कब्जे में लिए है। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि दोनों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है।

To Top