हल्द्वानी। शहर के निजी चिकित्सालय में महिला कर्मचारी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है, यहां मुखानी थाना क्षेत्र के तहत आने वाले निजी अस्पताल में महिला कर्मचारी संग छेड़खानी के मामले में पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसके साथ दो अन्य महिलाएं भी अस्पताल के एक अनुभाग में नौकरी करती हैं। जहां कीर्ति किरण सिंह कड़ाकोटी नाम का व्यक्ति भी वरिष्ठ पद पर तैनात था। आरोप है कि कीर्ति अक्सर अभद्र टिप्पणी व हरकतें करता था। यूनिट हेड से शिकायत करने पर कुछ दिन स्थिति ठीक रही। दोबारा छेड़छाड़ होने पर साथी महिलाओं संग एचआर को शिकायत करने पर युवक को निलंबित कर दिया गया। इसके बाद उन्हें ही नोटिस आने लगे, अब मामला पुलिस में पहुंचा है।
