उत्तराखण्ड

बिंदुखत्ता के इस रिहायशी इलाके में विचरण कर रहा विशालकाय मगरमच्छ….. देखें वीडियो.…. पढ़ें मामले में क्या अल्टीमेटम दे रहे ग्रामीण

लालकुआं के निकटवर्ती क्षेत्र के घोड़ानाला स्थित मुल्तान नगर में विशालकाय मगरमच्छ निकलने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गयी। ग्रामीण युवकों ने मगरमच्छ के वीडियो बनाकर वायरल कर दिए।

बिंदुखत्ता क्षेत्र के घोड़ानाला स्थित मुल्तान नगर से गुजर रहे घोड़ा नाला से अचानक बाहर निकला विशालकाय को देखकर क्षेत्रवासियों के होश फाख्ता हो गए। एकत्रित हुई भीड़ ने शोर-शराबा किया तो मगरमच्छ खेतों के भीतर छुप गया, तथा बार-बार बाहर निकलता और कुछ देर बाद पुनः खेतों में चला जाता। आबादी वाले क्षेत्र में मगरमच्छ की चहलकदमी से घोड़ा नाला क्षेत्र के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। उन्होंने जिला प्रशासन से तत्काल घोड़ा नाला में लगातार विचरण कर रहे मगरमच्छों को यहां से निकालकर अन्यत्र डालने की मांग की है। क्षेत्र के समाजसेवी प्रकाश उत्तराखंडी ने कहा कि वह उक्त नाले से मगरमच्छों को निकालकर अन्यंत्र पहुंचाने की मांग को लेकर लाल कुआं तहसील के माध्यम से जिला प्रशासन को ज्ञापन भेजेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हाईकोर्ट नैनीताल ने चैंपियन और उमेश कुमार प्रकरण का लिया स्वतः संज्ञान………………. इन अधिकारियों को दिए यह सख्त आदेश…………………….

To Top