उत्तराखण्ड

इस गंभीर मामले में बागेश्वर पुलिस द्वारा पकड़े गए नैनीताल के दो युवकों के पुलिस अभिरक्षा से भागने की सूचना से मचा हड़कंप………

बागेश्वर। जनपद नैनीताल के युवक पर्वतीय क्षेत्रों में जाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जिसका जीता जागता उदाहरण आज जनपद बागेश्वर में देखने को मिला है। बागेश्वर जिले के कपकोट में चरस के साथ पकड़े गए अभियुक्त न्यायालय लाते समय पुलिस की अभिरक्षा से भागने की सूचना से हड़कंप मच गया। एक अभियुक्त को काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने पकड़ लिया है। दूसरा फरार बताया जा रहा है। फरार आरोपी की खोजबीन सरयू नदी और आसपास के क्षेत्र में की जाने की सूचना मिल रही है। मामले में पुलिस कुछ भी बताने से बच रही है। कपकोट पुलिस ने मंगलवार को साहिल (23) निवासी वार्ड नंबर एक स्नोव्यू नैनीताल और रोहित कुमार (21) निवासी राजमहल कंपाउंड, मल्लीताल नैनीताल को 450 ग्राम चरस के साथ पकड़ा था। बुधवार 17 सितंबर को दोपहर के समय उन्हें न्यायालय में पेश करने के लिए बागेश्वर ला रहे थे। बताया जा रहा है कि झटक्वाली के समीप दोनों युवक वाहन से कूदकर फरार हो गए। बाद में पुलिस द्वारा एक को पकड़ लेने की जानकारी प्राप्त हुई है।

To Top