लालकुआं। उत्तराखंड प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में यूसीमास उत्तराखंड द्वारा आयोजित 14वी राज्य स्तरीय अबेकस कंपटीशन में हल्दूचौड़ के लीलावती गुप्ता अबेकस एकेडमी के होनहार बच्चों ने अपना उत्कर्ष प्रदर्शन कर परचम लहराया। क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों एवं जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले बच्चों को शुभकामनाएं अर्पित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
यहां रुद्रपुर के भूरारानी रोड पर स्थित एक फॉर्म हाउस में आयोजित 14वी यूसीमास राज्य स्तरीय अबेकस कंपटीशन में प्रदेश के कई विद्यालयों से आए करीब 730 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। उक्त प्रतियोगिता में मात्र 8 मिनट के न्यूनतम समय में गणित के 200 सवाल हल करने होते हैं।
यूसीमास उत्तराखंड के डायरेक्टर धर्मेंद्र सिंह ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बच्चों को गणित के सवालों को हल करने की स्पीड एवं एक्यूरेसी जांच व बच्चों के मानसिक विकास की जांच का पता चलता है उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने से बच्चों वह प्रादेशिक स्तर पर भी अपना कौशल प्रमाणित करने का अवसर मिलता है। उन्होंने बताया कि यूसीमास कोर्स करने वाले बच्चों के दिल से गणित जैसे विषय का डर बिल्कुल खत्म हो जाता है वही अन्य विषयों में भी बच्चों की एकाग्रता व रुचि बढ़ जाती है। सुबह 7:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक चली उक्त प्रतियोगिता में
लीलावती गुप्ता अबेकस एकेडमी में अध्यनरत दृष्टि मियान ने मेरिट, वीमांश ने प्रथम,कार्तिकेय वर्मा ने द्वितीय,विहान गुप्ता ने चतुर्थ और प्रियांश अनेजा, पंकज गुप्ता ,प्रियांशु गुप्ता ,रचित अग्रवाल ने पंचम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। लीलावती अबेकस एकेडमी की संस्थापक श्वेता गुप्ता एवं अध्यापक काजल अरोरा ने प्रतियोगिता में परचम लहराने वाले छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं अर्पित की है।