उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में अपहरण कर फिरौती वसूलने वाले बदमाशों के मंसूबों में पुलिस ने फेरा पानी….. नन्ही बच्ची का अपहरण कर वसूले थे 15 लाख….. पढ़ें पुलिस ने कैसे किया अपहरण कांड का खुलासा

फिरौती के लिए 04 साल की बच्ची के अपहरण के आरोपियों को उधमसिंहनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

साहिद नदी ईदगाह रोड़ खेड़ा थाना रुद्रपुर नगर ने थाना रुद्रपुर में अपनी नाबालिक पुत्री कुछ रीवा उम्र 04 वर्ष के घर से गायब की दिया था प्रार्थना पत्र,

रुद्रपुर कोतवाल ने किया तत्काल मुकदमा दर्ज, रमपुरा चौकी इंचार्ज अनिल जोशी को दी विवेचना,आज पीड़ित वादी को किसी अज्ञात मोबाइल नं0 से 15 लाख रुपयो फिरोती की गयी मांग,

यह भी पढ़ें 👉  एनएसजी कमांडो की दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से हुई मौत की खबर से गमगीन हुआ पूरा गांव.................. परिवार में मची चीख चीत्कार......................

पीड़ित वादी को पुलिस को उक्त मामला बताने पर मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधमसिंह नगर द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर के नेतृत्व में कुल आधा दर्जन टीमों का किया गया गठन,

उक्त टीमों द्वारा सुराग रसी पता रसी एवं सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करते हुए सर्विलांस के माध्यम से अभियुक्तगण द्वारा मांगी गयी फिरोती की रकम को देने के समय संजय वन टांडा हल्द्वानी एसओजी इंचार्ज कमलेश भट्ट और पुलिस टीम ने करी बदमाशों की घेराबंदी,कई अपरहणकर्ता दबोचे,

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में गोली लगने से हुई मौत………………. परिवार में मचा कोहराम……………. 19 नवंबर को होनी थी कमांडो की हल्द्वानी के बैंकट हॉल में शादी…………….. दोपहर बाद घर पहुंचेगा पार्थिव शरीर……………….

अपरहणकर्ता शफी अहमद, 2. शाहरुख उर्फ सलमान, 3. फिरोज मलिक को फिरौती के 40 हजार रुपये, 03 मोबाइल फोन, 02 अदद तमंचे, 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर व घटना में प्रयुक्त मो0सा० नं० UKOGAR-2287 सहित गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार,

अभियुक्तगण की निशादेही पर अपहृता रीदा को अभियुक्ता छोटी पत्नी नासिर अहमद निवासी काबुल गेट इन्द्रानगर बनभूलपुरा जनपद नैनीताल को किया शकुशल बरामद,

यह भी पढ़ें 👉  गोली लगने से दिवंगत हुए एनएसजी कमांडो का पार्थिव शरीर पहुंचा तो घर में रोया पूरा गांव................. पूर्ण सैन्य सम्मान और भारत माता की जय के जयघोष के साथ हुई अंत्येष्टि............... देखें झकझोर देने वाला वीडियो..…...........................

विवेचना कर रहे अनिल जोशी ने अभियोग में धारा 364(A)/506/120(B) भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट की वृद्धि,कल पुलिस द्वारा उक्त अपरहणकर्ता को किया जायेगा न्यायालय मे पेश,

अपहृता की सकुशल बरामदगी के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजू नाथ टी सी, एएसपी रुद्रपुर, सीओ सिटी रुद्रपुर सहित पुलिस टीमों व एसओजी इंचार्ज व उनकी टीम की स्थानीय जनता द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की।

To Top