उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में यहां खुला डॉग विला लग्जरी होटल और स्पा सेंटर……………. यह है विशेष सुविधाएं……………. उत्तराखंड के इस कैबिनेट मंत्री ने किया उद्घाटन……………

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में डॉग लवर के लिए अच्छी खबर है। आपको बता दे कि डॉग शेल्टर के साथ-साथ अब केयर और ट्रीटमेंट जैसी सुविधाएं भी मिल सकेगी। जिसके चलते पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने आज “डॉग विला लग्जरी पेट होटल एंड स्पा” का उद्घाटन किया।

जिसमें डॉग डे केयर ट्रीटमेंट जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। आपको बता दे कि डॉग मालिको को घर से बाहर जाने बाद कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता था, जिसमे अपने डॉग्स को रखने की समस्या उनके सामने आती है, लेकिन अब डॉग विला में वह अपने डॉग्स को डे केयर के लिए छोड़ सकते हैं। जिसमें डॉग विला के कर्मचारी डॉग्स की देखभाल करेंगे और उनकी दिनचर्या के हिसाब से उन्हें खाना, पानी और एक्सरसाइज जैसी सुविधाएं प्रदान करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  चैंपियन और उमेश कुमार विवाद हुआ और गंभीर………….. एक को भेजा जेल दूसरा कोर्ट में पेश……………….. समर्थकों का यह हाल………………. देखें नया जबरदस्त वीडियो………………

वही इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए पशुपालन मंत्री ने इस पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि मैं खुद एक पेट ऑनर हूं और मेरे घर में भी डॉग्स है मगर हमेशा मेरे सामने यह समस्या आती थी कि अगर कहीं बाहर जा रहे हैं या फिर अपने डॉग्स की ग्रूमिंग या ट्रीटमेंट अच्छे से कहीं करना हो तो बड़ी समस्या आती थी,

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में गरीबों के लिए बनाए गए मकान की दूसरी मंजिल से 5 वर्षीय बच्चा गिरा………………. गंभीर हालत में एसटीएच हल्द्वानी में भर्ती…………………..

मगर ऐसे डॉग्स शेल्टर के बाद अब देहरादून वासियों को एक अच्छी सुविधा मिलेगी। वही दूसरी और डॉग विला के चेयरमैन विक्रम लूथरा ने जानकारी देते हुए बताया हमारे यहां जितने भी डॉग्स आएंगे उनके लिए स्पेशल ट्रीटमेंट और केयर की सुविधा उपलब्ध है। जिसमें सभी डॉग्स मालिकों के अनुसार उन्हें खाना-पानी और एक्सरसाइज देंगे और उनकी वीडियो ग्राफी भी की जाएगी। साथ ही यह वीडियो उनके मालिकों को भेजी जाएगी। विक्रम लूथरा ने बताया जितने भी आसपास के आवारा डॉग से उनके लिए भी हमारे यहां मुफ्त ट्रीटमेंट उपलब्ध होगा। जिसमें हमारे डॉक्टर निशुल्क इलाज देंगे और आसपास के जितने भी क्षेत्र हैं वहां के डॉग्स का ख्याल रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी व्यापार मंडल अध्यक्ष के पुत्र को ठेले वालों ने दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से पीटा……………… अब व्यापारी कर रहे कर रहे पुलिस प्रशासन से यह मांग…………..
To Top