देहरादून। उत्तराखंड शासन ने 2 जनपदों के आईपीएस अधिकारियों को स्थानांतरित करने के बाद 4 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। जिनमें 3 जिलों के जिलाधिकारियों को बदला गया है। आशीष चौहान को पिथौरागढ़ से पौड़ी का जिलाधिकारी बनाया गया है। जबकि रीना जोशी को बागेश्वर से पिथौरागढ़ जिले का जिलाधिकारी बनाया गया है। वहीं अनुराधा पाल को बागेश्वर का जिलाधिकारी बनाया गया है उधर आईपीएस श्वेता चौबे को एसएसपी पौड़ी की जिम्मेदारी दी गई है।
