उत्तराखंड का शिक्षा विभाग आये दिन अपने कारनामों के चलते सुर्खियों में बना रहता है. इस बार यह कारनामा विभाग के दो बाबुओं ने कर दिखाया है. जहां वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में इन दोनों बाबुओं को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही एक को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय तो दूसरे को मुख्यालय पौड़ी के जिला शिखा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा के कार्यालय से संबद्ध किया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों ने इंश्योरेंस की आड़ में मृतक का वेतन आहरित कर लिया. जिसके बाद विभाग ने इस मामले में सख्त एक्शन लिया।
विदित रहे कि विभाग द्वारा मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि दोनों ही मृतक आश्रित कोटे के तहत नौकरी पर लगे थे.अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा गढ़वाल मंडल वीएस रावत ने बताया कि मामला वर्ष 2021 का है. तब दोनों ही लिपिक पाबौ ब्लॉक के अंतर्गत जीआईसी चंपेश्वर में तैनात थे. तभी उन्होंने अपने-अपने पिता के इंश्योरेंस की आड़ में मृतक का वेतन भी आहरित कर लिया. इस मामले की प्रारंभिक जांच बीईओ पाबौ ने की.
जिसमें प्रथम दृष्टया में वित्तीय अनियमितता की पुष्टि हुई. इसके बाद दोनों लिपिक को निलंबित कर दिया. एडी बेसिक रावत ने बताया कि एक लिपिक को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पाबौ जबकि दूसरे को जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक के कार्यालय से अटैच कर दिया गया है. वहीं मंडल स्तर पर सहायक वित्त अधिकारी और बीईओ पाबौ को पूरे घटनाक्रम के जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
उत्तराखंड में शिक्षा विभाग के दो लिपिकों ने किया लाखों का घोटाला……….. हुए निलंबित………… मुकदमा दर्ज करने के आदेश…………
By
Posted on