उत्तराखण्ड

नवरात्रि और दीपावली पर्व को देखते हुए रेल विभाग ने लाल कुआं से इस महानगर को शुरू की स्पेशल रेलगाड़ी

लालकुआं। आगामी नवरात्र एवं दीपावली पर्व को देखते हुए रेल विभाग विशेष गाड़ियों का संचालन कर रहा है जिसके तहत रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए 05045/05046 लालकुआं-राजकोट-लालकुआं त्यौहार विशेष गाड़ियों का संचलन किया जाएगा। 05045 लालकुआं-राजकोट त्यौहार विशेष गाड़ी लालकुआं से 07 से 14 सितम्बर, 2025 एवं 12 अक्टूबर से 02 नवम्बर, 2025 तक 6 फेरों के लिए प्रत्येक रविवार को संचालित किया जायेगा। इसी प्रकार वापिसी में 05046 राजकोट-लालकुआं त्यौहार विशेष गाड़ी राजकोट से 08 से 15 सितम्बर, 2025 एवं 13 अक्टूबर से 03 नवम्बर, 2025 तक 6 फेरों के लिए प्रत्येक सोमवार को संचालित किया जायेगा। उक्त त्यौहार विशेष गाड़ियों की समयसारणी एवं ठहराव निम्नवत् होगा :-

05045 लालकुआं-राजकोट त्यौहार विशेष गाड़ी 07 सितम्बर, 2025 को लालकुआं से 13.10 बजे, किच्छा से 13.38 बजे, बहेड़ी से 13.56 बजे, भोजीपुरा से 14.21 बजे, इज्जतनगर से 14.42 बजे, बरेली सिटी से 14.57 बजे, बरेली जं. से 15.09 बजे, बदायूॅँ से 15.48 बजे, सोरों शूकर से 16.40 बजे, कासगंज से 17.15 बजे, हाथरस सिटी से 18.10 बजे, मथुरा कैंट से 19.05 बजे, मथुरा जं. से 19.25 बजे, भरतपुर से 21.06 बजे, दौसा से 23.40 बजे, दूसरे दिन जयपुर से 00.45 बजे, फुलेरा से 01.52 बजे, नावा सिटी से 02.24 बजे, कुचामन सिटी से 02.40 बजे, मकराना से 02.56 बजे, डेगाना से 03.30 बजे, मेड़ता रोड से 04.07 बजे, गोटन से 04.27 बजे, जोधपुर से 05.50 बजे, लूनी से 06.25 बजे, समदड़ी जं. से 07.30 बजे, मोकलसर से 07.56 बजे, जालोर से 08.23 बजे, मोदरान से 08.54 बजे, मारवाड़ भीनमाल से 09.20 बजे, रानीवाड़ा से 09.51 बजे, धनेरा से 10.42 बजे, भीलड़ी से 12.00 बजे, पाटन से 12.43 बजे, महेसाना जं. से 13.30 बजे, वीरमगाम से 14.33 बजे, सुरेन्द्रनगर से 13.49 बजे तथा वांकानेर जं. से 16.45 बजे प्रस्थान कर राजकोट 18.10 बजे पहुॅचेगी।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं के मोटाहल्दू क्षेत्र में बच्चों से भरी अनियंत्रित स्कूल बस सड़क किनारे खाई में पलटी……… कई स्कूली बच्चे चोटिल……… हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भेजा गया…….. देखें वीडियो……..

वापसी यात्रा में 05046 राजकोट-लालकुआं त्यौहार विशेष गाड़ी 8 सितम्बर, 2025 को राजकोट से 22.30 बजे, वांकानेर से 23.10 बजे, दूसरे दिन सुरेन्द्रनगर 00.20 बजे, वीरमगाम से 01.37 बजे, महेसाना से 02.35 बजे, पाटन से 03.27 बजे, भीलड़ी से 04.35 बजे, धनेरा से 05.06 बजे, रानीवाड़ा से 05.38, मारवाड़ भीनमाल से 06.09 बजे, मोदरान से 06.33 बजे, जालोर से 07.05 बजे, मोकलसर से 07.50 बजे, समदड़ी से 08.17 बजे, लूनी से 09.00 बजे, जोधपुर से 09.50 बजे, गोटन से 10.52 बजे, मेड़ता रोड से 11.15 बजे, डेगाना से 12.00 बजे, मकराना से 12.33 बजे, कुचामन सिटी से 12.50 बजे, नावा सिटी से 13.05 बजे, फुलेरा से 15.02 बजे, जयपुर से 16.35 बजे, दौसा से 17.22 बजे, भरतपुर से 19.07 बजे, मथुरा जं. 21.40 बजे, मथुरा कैंट से 21.55 बजे, हाथरस सिटी से 22.27 बजे, कासगंज से 23.45 बजे, तीसरे दिन सोरों शूकर से 00.10 बजे, बदायूँ से 00.50 बजे, बरेली जं. 01.49 बजे, बरेली सिटी से 02.05 बजे, इज्जतनगर से 02.25 बजे, भोजीपुरा से 02.40 बजे, बहेड़ी से 03.07 बजे, किच्छा से 03.27 बजे प्रस्थान कर लालकुआं 04.05 बजे पहुॅचेगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार का हुआ आकस्मिक निधन:- शोक में डूबी पत्रकार बिरादरी…… मुख्यमंत्री और सूचना महानिदेशक ने जताया दुःख………

इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये।

यह भी पढ़ें 👉  मोटाहल्दू में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटने के मामले में एसएसपी नैनीताल ने लिया संज्ञान...... की यह सख्त कार्रवाई.......

(संजीव शर्मा)
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,
इज्जतनगर।

Ad Ad
To Top