मौसम विभाग के बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड राज्य के कई जनपदों में कही-कही पर भारी वर्षा होने का अलर्ट जारी किया गया है। नैनीताल जिले के संवेदनशील इलाकों मुख्यतः मुक्तेश्वर, भवाली, नैनीताल, रामनगर, बेतालघाट, चोरगलिया तथा काठगोदाम में भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं पर राजमार्गों में कटाव, अवरोध उत्पन्न होने तथा पहाड़ी क्षेत्र में नदी नालों के जलस्तर में अत्यधिक वृद्वि एवं बहाव होने की सम्भावना है।
अतः सम्मानित जनता तथा यात्रियों से अपील है कि जनपद नैनीताल में यात्रा के दौरान सावधानी पूर्वक यात्रा करने करें तथा अधिक वर्षा होने पर किसी सुरक्षित स्थान पर ठहर जाए। इन बातों का अवश्य पालन करें।
🔷 किसी बड़े पेड़ व खिसकने वाले चट्टानों या पहाड़ के आसपास ना रुके।
🔷 अति आवश्यक होने पर ही यात्रा करने पर विचार करें।
श्री पंकज पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा भारी बारिश के दृष्टिगत सामानित जनता से अपील है कि छोटी नदी व नालों के समीप बस्तियों तथा भवनों में निवास कर रहे लोग कृपया सावधान रहकर समय से सुरक्षित स्थानों पर चले जाए। आंधी तूफान तथा भारी वर्षा के समय आवागमन के दौरान सावधानी बरतें तथा अनावश्यक यात्रा करने से बचें।