उत्तराखण्ड

भारी बरसात को देखकर नैनीताल जिला पुलिस प्रशासन ने जारी किए आपातकालीन यह कंट्रोल रूम नंबर…………. चोरगलिया, काठगोदाम, और रामनगर सहित इन क्षेत्रों को आवागमन के लिए जारी किए विशेष दिशा निर्देश…………… पढ़ें विस्तृत खबर…………..

भारी बारिश

हल्द्वानी पिछले 24 घंटों से क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के दृष्टिगत नैनीताल पुलिस सम्मानित जनता से अपील करती है कि
लगातार वर्षा होने पर संवेदनशील इलाकों मुख्यतः मुक्तेश्वर, भवाली, नैनीताल, रामनगर, बेतालघाट, चोरगलिया तथा काठगोदाम, खनस्यू में भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं पर राजमार्गों में कटाव, अवरोध उत्पन्न होने तथा पहाड़ी क्षेत्र में नदी नालों के जलस्तर में अत्यधिक वृद्वि एवं बहाव होने की सम्भावना है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने भारी पुलिस बल के साथ हल्द्वानी बाजार में किया फ्लेग मार्च......... 70 संदिग्ध लिए हिरासत में......... देखें वीडियो.........

🔷 नदी व नालों के समीप बस्तियों तथा भवनों में निवास कर रहे लोग कृपया सावधान रहकर समय से सुरक्षित स्थानों पर चले जाए।

🔷 जनपद नैनीताल में यात्रा के दौरान सावधानी पूर्वक यात्रा करें। अधिक वर्षा होने पर किसी सुरक्षित स्थान पर ही ठहर जाए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी वासियों को अब मिलेगी सस्ती और टिकाऊ यातायात सुविधा……. मुख्यमंत्री कल सुबह करेंगे शुभारंभ…….

🔷 किसी बड़े पेड़ व खिसकने वाले चट्टानों या पहाड़ के आस-पास न रुके।

🔷अनावश्यक यात्रा करने से बचें।

🔷 आपातकालीन स्थिति होने पर डायल 112 तथा नैनीताल पुलिस के जिला कंट्रोल रूम के नंबर 9411112979 पर अवश्य सूचित करें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड कैबिनेट में आंगनबाड़ी केन्द्रों, मकान एवं दुकान निर्माण समेत 8 महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित.......

🔷 एस.एस.पी. नैनीताल द्वारा समस्त थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों को मय आपदा उपकरणों के तैयारी हालत में रहने के निर्देश दिए गए हैं।

इन बातों का अवश्य पालन करें और विशेष सावधानियां बरतें।

मीडिया सैल हल्द्वानी,
जनपद नैनीताल।

Ad Ad Ad
To Top