राष्ट्रीय

पीयूष जैन के यहां रेड समाप्त होने के बाद समाजवादी पार्टी के MLC पुष्‍पराज जैन पम्‍पी के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में आयकर विभाग समाजवादी पार्टी के एमएलसी और इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इसके अलावा कन्नौज में मोहम्मद याकूब परफ्यूम पर भी इनकम टैक्स की रेड चल रही है. सुबह 7 बजे से रेड जारी है.

बता दें कि आयकर विभाग की रेड कन्नौज में सपा के MLC पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी के आवास और दफ्तर पर जारी है. पीयूष जैन के ठिकानों पर जीएसटी (GST) की रेड के दौरान पम्पी जैन का नाम सामने आया था. पम्पी जैन का इत्र, पेट्रोल पंप और कोल्ड स्टोरेज का व्यवसाय है. पीयूष जैन के यहां GST रेड के दौरान पम्पी जैन ने बयान दिया था कि पीयूष जैन से उनका कोई रिश्ता नहीं है.

गौरतलब है कि इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से छापेमारी में लगभग 200 करोड़ रुपये कैश मिला था. हो सकता है आपने ये भी सुना हो कि इन्हीं पी जैन ने समाजवादी इत्र बनाया था लेकिन ये सच नहीं है. समाजवादी इत्र बनाने वाले पी जैन, पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी हैं. आज इन्हीं पी जैन के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. इत्तेफाक है कि पुष्पराज जैन और पीयूष जैन का घर कन्नौज में एक ही रोड पर है. दोनों के घरों के बीच में महज 500 मीटर की दूरी है.

To Top