उत्तराखण्ड

भारत और पाकिस्तान मैच के बीच हुई जबरदस्त मारपीट:- भारतीय कोच से भिड़े पाकिस्तानी खिलाड़ी……. देखें वीडियो……

खेल का मैदान चाहे जो भी हो, भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे और निश्चित तौर पर उनके प्रदर्शन के अलावा और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा। ऐसा ही कुछ बेंगलुरु में भी देखने को मिला, जहां फुटबॉल मैच के दौरान दोनों टीमों के बीच ठन गई. भारत के मुख्य कोच इगोर स्टिमैक ने पाकिस्तानी खिलाड़ी अब्दुल्ला इकबाल के थ्रो-इन का विरोध किया, जिसके बाद मैच में विवाद हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड शासन ने कई पुलिस क्षेत्राधिकारियों को किया इधर से उधर……………. भूपेंद्र सिंह धौनी को मिला यहां का चार्ज………….. पढ़े आदेश.......…..


मैच में जब ये बवाल मचा तब भारत पाकिस्तान से 2-0 से आगे था और मैच पहले हाफ के आखिरी क्षणों में था. अब पाकिस्तान को अपनी हार नजर आ रही थी. ऊपर से भारतीय कोच का विरोध करना पाक खिलाड़ियों को कैसा लगेगा? इसलिए उनकी इगोर स्टिमैक से झड़प हो गई.।
पाकिस्तानी डिफेंडर अब्दुल्ला इकबाल थ्रो करने ही वाले थे कि भारत के मुख्य कोच उनके पास गए और गेंद मार दी. मचे बवाल के बाद सामने आई तस्वीरों में आप पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारतीय कोच के साथ धक्का-मुक्की करते हुए देख सकते हैं।
पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अपने कोच पर आक्रामक होता देख भारतीय खिलाड़ी भी कहां चुप बैठने वाले थे. वह तुरंत अपने कोच के बचाव में आए। इस झड़प ने उनके लिए ढाल बनकर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को उनके कोच से अलग करने का काम किया.।
अब ऐसी झड़प या लड़ाई किसी भी स्तर पर हो, इसे बर्दाश्त करना इसे बढ़ावा देने जैसा है. और फिर यह एक अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच था. यह SAFF चैंपियनशिप मैच था, जिसमें सिर्फ भारत-पाकिस्तान ही नहीं बल्कि 8 देशों की टीमें खेलती हैं। इसलिए सज़ा तो मिलनी ही थी. लाइव मैच में हुए विवाद के बाद भारत के मुख्य कोच को लाल कार्ड और पाकिस्तान के कोच को पीला कार्ड दिखाया गया।

To Top