भारतीय सेना के जेसीओ धर्मेंद्र गंगवार के लेह में हुए निधन के बाद वहां से उनके पार्थिव शरीर को उत्तराखंड के हल्द्वानी में लाकर मंगलवार की प्रातः 7:30 बजे उनका पार्थिव शरीर भारतीय सेना के वाहन द्वारा उनके लालकुआं वार्ड नंबर 2 गांधीनगर स्थित आवास में लाया जाएगा। जहां डेढ़ घंटे तक धर्मेंद्र के अंतिम दर्शन के बाद प्रातः 9 बजे नगर के मुख्य बाजार से सैन्य सम्मान के साथ उनकी शव यात्रा निकाली जाएगी। जो कि संपूर्ण शहर में घूमती हुई नगर के मुक्तिधाम मैं पहुंचेगी। जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस दौरान भारतीय सेना में धर्मेंद्र गंगवार के साथी नायब सूबेदार अभिनंदन कुमार ने बताया कि रात्रि में धर्मेंद्र के पार्थिव शरीर को हल्द्वानी स्थित भारतीय सेना के कैंप स्थित चिकित्सालय में रखा गया है, जहां से मंगलवार की प्रातः 7 बजे सैन्य वाहनों और एंबुलेंस को हल्द्वानी से रवाना किया जाएगा। तथा प्रातः 7:30 बजे धर्मेंद्र के लालकुआं स्थित घर में शव को अंतिम दर्शन हेतु रखा जाएगा। इधर वार्ड नंबर 2 के सभासद धन सिंह बिष्ट ने क्षेत्रवासियों से आह्वान किया कि वह प्रातः धर्मेंद्र के आवास में पहुंचकर लालकुआं के लाल धर्मेंद्र के अंतिम दर्शन करें, जिसके बाद प्रातः 9 शव यात्रा में शामिल हो।
भारतीय सेना के जेसीओ धर्मेंद्र गंगवार का कल मंगलवार की प्रातः 7:30 बजे पार्थिव शरीर पहुंचेगा लालकुआं, अंतिम दर्शन के बाद प्रातः 9 बजे निकलेगी शवयात्रा, और मुक्तिधाम में होगा अंतिम संस्कार….. पढ़ें विस्तृत खबर
By
Posted on