राष्ट्रीय

भारत के पहले चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेंस स्टाफ़ (सीडीएस) विपिन रावत और उनकी पत्नी का निधन, हेलीकॉप्टर हादसे में मृत सभी शवो को कल दिल्ली लाया जाएगा, परसों होगी सभी की सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि,

तमिलनाडु में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में उनकी मौत हो गई. भारतीय वायु सेना ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. इस हेलिकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे, जिनमें से सभी की मौत हो गई है.

सीडीएस बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

भारतीय वायु सेना के मुताबिक़ ये एमआई-17वी5 हेलिकॉप्टर था. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिन में ही बिपिन रावत के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाक़ात की थी.

इसके बाद सेनाध्यक्ष नरवणे भी बिपिन रावत के घर पहुँचे थे.

जनरल रावत को एक जनवरी, 2020 को देश का पहला चीफ़ डिफेंस ऑफ स्टाफ़ नियुक्त किया गया था.

वायु सेना ने जानकारी दी है कि हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच का आदेश दिया गया है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हेलिकॉप्टर हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जाहिर की है. उन्होंने ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना की है. उनका इलाज किया जा रहा है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जनरल रावत और उनकी पत्नी के निधन पर दुख जताया है. ट्वविटर पर पोस्ट किए अपने संदेश में उन्होंने कहा है कि बीते कुछ सालों में उन्होंने मिलकर काम किया. उन्होंने जनरल रावत की मृत्यु को ‘देश का बड़ा नुक़सान’ बताया है.

गृह मंत्री अमित शाह ने जनरल रावत के निधन पर दुख जाहिर कहते हुए कहा है कि उनके योगदान को ‘शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वह एक उत्कृष्ट सैनिक थे। एक सच्चे देशभक्त थे। उन्होंने हमारे सशस्त्र बलों के तंत्र के आधुनिकीकरण में बहुत योगदान दिया। सामरिक मामलों में उनकी अंतर्दृष्टि और दृष्टिकोण असाधारण था। उनके निधन से मुझे अत्यंत दुख पहुंचा है।

To Top