हल्द्वानी। शहर के रामपुर रोड में सड़क आज प्रातः किनारे खड़ी एक कार में अचानक आग की लपटें उठने लगीं। कुछ ही मिनटों में आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि कार धू-धू कर जलती हुई आग के गोले में तब्दील हो गई।
यह घटना एसकेएम स्कूल के पास आज सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क किनारे खड़ी इनोवा हाई क्रॉस (UK 04 AK 8085) से अचानक धुआं निकलने लगा, जिसके तुरंत बाद आग भड़क उठी।
आग लगते ही आसपास मौजूद लोगों ने अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेज थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक कार अंदर से पूरी तरह जल चुकी थी। कार का इंटीरियर, डैशबोर्ड और अन्य हिस्से पिघलकर राख हो गए।
गनीमत यह रही कि घटना के समय कार के अंदर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। कार के मालिक गुरप्रीत सिंह कोहली, निवासी गुरु नानकपुरा, कोहली गार्डन, हल्द्वानी ने बताया कि वह इलाज के लिए एसकेएम स्कूल के पास गए थे और कार को रामपुर रोड किनारे पार्क कर दिया था।





