उत्तराखण्ड

लालकुआं में बड़े वायरल ज्वर और उल्टी दस्त के रोगी………….. दर्जनों हल्द्वानी के कई अस्पतालों में भर्ती………….. पानी के सैंपल, स्वास्थ्य शिविर और विशेष सफाई अभियान के संबंधित अधिकारियों को मिले निर्देश………….. मचा हड़कंप………………

लालकुआं। नगर एवं आसपास के क्षेत्र में उल्टी दस्त एवं वायरल ज्वर के रोगियों की संख्या में तेजी से इजाफा होने के चलते दर्जनों लोग हल्द्वानी के विभिन्न अस्पतालों में हुवे भर्ती, कईयों की हालत गंभीर, क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता नंदकिशोर से विभिन्न वार्डों में पानी की जांच कराने, मुख्य चिकित्साधिकारी नैनीताल डॉ भागीरथी जोशी से वार्ड नंबर 5 में स्वास्थ्य शिविर लगाने एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह को नगर में विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  एनएसजी कमांडो की दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से हुई मौत की खबर से गमगीन हुआ पूरा गांव.................. परिवार में मची चीख चीत्कार......................


विदित रहे कि लालकुआं नगर में पिछले एक पखवाड़े से अचानक उल्टी दस्त और वायरल ज्वर के रोगियों की संख्या में अत्यधिक इजाफा हो गया, वार्ड नंबर 5 सुभाष नगर, वार्ड नंबर 1 अंबेडकर नगर, हाथीखाना, बंगाली कॉलोनी, वार्ड नंबर 4 समेत कई वार्डों के लोग उल्टी दस्त और वायरल ज्वर की स्थिति और अधिक बिगड़ने पर हल्द्वानी एचटीएच तथा निजी चिकित्सालयो में भर्ती हो गए, तथा अब भी स्थिति खराब होती जा रही है, नगर वासियों की शिकायत पर क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने दूरभाष से स्वास्थ्य विभाग, जल संस्थान और नगर पंचायत के अधिकारियों से वार्ता कर आज सोमवार को जगह-जगह शिविर लगाकर, नगर पंचायत को नालियों एवं क्षेत्र की सफाई के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं के चिकित्साधिकारी डॉ लव पांडे ने बताया कि श्री गुरुद्वारा परिसर में आज स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। जल संस्थान के सहायक अभियंता दीपचंद्र बेलवाल के अनुसार विभागीय कर्मी लालकुआं नगर के कई वार्डों में पानी के सैंपल लेंगे, इधर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह ने क्षेत्रवासियों से बदलते मौसम को देखते हुए पानी उबालकर पीने, घर के आसपास स्वच्छता रखते हुए खुला पानी न छोड़ने और मच्छरदानी का प्रयोग करने का आह्वान किया है।

To Top