लालकुआं। गौला नदी से खनन एन सामग्री लाने वाले वाहनों के फर्जी रजिस्ट्रेशन लाल कुआं कोतवाली में 1 वर्ष पूर्व दर्ज हुए मुकदमे में अब तक हुई दो गिरफ्तारियां के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए गोला नदी में फर्जी रजिस्ट्रेशन के द्वारा खनन व्यवसाय करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए एक उच्च स्तरीय टीम का गठन किया है।
उक्त टीम गोला नदी में अब तक हुए प्रत्येक वर्ष खनन कार्य में जिन व्यवसाययों ने फर्जी रजिस्ट्रेशन लगाया उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए पूर्व में लाल कुआं कोतवाली में दर्ज हुए मुकदमे से जोड़ने का निर्णय लिया गया है एसएसपी नैनीताल द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद खनन व्यवसाईयों में हड़कंप मच गया है