उत्तराखण्ड

हल्द्वानी वन निगम के इन तीन अधिकारियों के खिलाफ चाय-मिठाई के नाम पर लाखों रुपए डकारने पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश…

देहरादून। वन विकास निगम में चाय-मिठाई के नाम पर लाखों रुपये का घपला सामने आया है। फर्जी स्वीट शॉप और रेस्टोरेंट दिखाकर पूर्वी हल्द्वानी स्थित वन विकास निगम कार्यालय में मेहमानों की आवभगत और रिफ्रेशमेंट के नाम पर लाखों के बिल पास कराए गए। जांच में पुष्टि के बाद शासन ने एमडी वननिगम को मामले में कार्रवाई के लिए पत्र भेजा है।
दरअसल, किसी ने विजिलेंस से शिकायत की थी कि उक्त कार्यालय में हल्द्वानी में कालाढूंगी रोड स्थित नेगी रेस्टोरेंट के नाम से जमा कई बिलों के जरिये लाखों की रकम मिठाई-चाय के
नाम पर निगम से ली गई है। शिकायतकर्ता का आरोप था कि उस जगह कोई नेगी रेस्टोरेंट है ही नहीं। यह शिकायत कुछ अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ थी। ऐसे में विजिलेंस ने इसे शासन को भेज दिया।
इधर प्रमुख सचिव वन आरके सुधांशु ने खाद्य विभाग से नेगी रेस्टोरेंट के बारे में जानकारी मांगी थी। खाद्य विभाग की जांच में पुष्टि हुई कि इस नाम का कोई रेस्टोरेंट नहीं है। इस पर शासन ने वन निगम के तीन अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एमडी को पत्र भेज दिया। पत्र में संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कराने की संस्तुति की है।

To Top